VIDEO: हेनरिक क्लासेन ने जड़ा 106 मीटर का SIX, चंद्रयान से मिलने पहुंची गेंद, स्टेडियम से बाहर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
VIDEO: Heinrich Klaasen ने जड़ा 106 मीटर का SIX, चंद्रयान से मिलने पहुंची गेंद, स्टेडियम से बाहर

Heinrich Klaasen: आईपीएल 2024 में सोमवार 15 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. मैच आरसीबी के घर यानी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर हो रहा है. इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीत कर मेहमान हैदराबाद को बल्लेबाजी करने का नेता दिया था.

हैदराबाद में भी पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 287 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. हैदराबाद की ओर से ट्रेविस हेड के अलावा हेनरिक क्लासेन ने धुआंधार पारी खेल कर आरसीबी के गेंदबाजों का धुआं उड़ा दिया .हालांकि इस दौरान हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर एक धमाकेदार छक्का जड़ते हुए गेंद को स्टेडियम से बाहर कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Heinrich Klaasen का धमाकेदार शॉट

  • दरअसल जब हेनरिक धमाकेदार पारी खेल कर अपना अर्धशतक जमा चुके थे तब 16.2 ओवर में उन्होंने तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर 106 मीटर का दानदाता हुआ छक्का जड़ दिया.
  • छक्का इतना लंबा था की गेंद स्टेडियम के बाहर पहुंच गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है. बता दें कि क्लासेन  ने इस मैच में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और विरोधी टीम के गेंदबाजों का होश उड़ा दिया.

यहां देखें वीडियो-

क्लासेन की दमदार पारी

  • उन्होंने इस मैच में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए कई धमाकेदार शॉट खेले. खास बात यह रही कि उन्होंने अपने पारी के दौरान चौके से ज्यादा छक्के में डील की.
  • हेनरिक क्लासेन ने 31 गेंद में 67 रनों की तूफानी पारी खेल कर आरसीबी के गेंदबाजों का धुआं उड़ा दिया. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 216.13 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की.
  • उनकी पारी के दम पर हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया.

हैदराबाद ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

  • इस मैच में सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 22 गेंद में 34 रन बनाए तो वहीं ट्रेविस हेड ने 41 गेंद में 102 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा एडेन मार्करम ने 17 गेंद 32 रन बनाए.
  • वहीं अब्दुल समद ने भी 10 गेंद में 370 के स्ट्राइक रेट के साथ 37 रन जड़ दिए, जिसकी बदौलत हैदराबाद में 287 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और इसके साथ आईपीएल में सबसे ज्यादा एक पारी में रन बनाने वाली टीम भी बन गई.
  • इससे पहले भी यह रिकॉर्ड हैदराबाद के ही नाम था जब उसने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2024 में ही 277 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें: हार्दिक के खिलाफ छक्कों की हैट्रिक ठोक एमएस धोनी ने जीता दिल, फैन को दिया ये खास तोहफा, वायरल हुई तस्वीर

heinrich klaasen RCB vs SRH SRH vs MI IPL 2024