साउथ अफ्रीका को लेकर सच हुई एबी डिविलियर्स की कहानी, एक पोस्ट में लिख दी इंग्लैंड की कहानी

Published - 22 Oct 2023, 07:22 AM

heinrich klaasen and marco jansen made ab de villiers prediction true

AB de Villiers: विश्व कप 2023 का 20 वां मैच 21 अक्टूबर को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को उसकी वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी हार दी. साउथ अफ्रीका के सामने इंग्लैंड के शेर ढेर हो गए. न इंग्लैड की गेंदबाजी चली और न ही बल्लेबाजीय. लेकिन क्या आपको पता है कि इस मैच मैच में ऐसा होगा इसकी भविष्यवाणी साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने पहले ही कर दी थी. जी हाँ...आईए आपको बताते हैं पूरा मामला.

AB de Villiers की भविष्यवाणी सच साबित हुई

AB de Villiers
AB de Villiers

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड मैच से पहले ही दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ था. डिविलियर्स ने अपने पोस्ट में लिखा था कि, साउथ अफ्रीका अगर ज्यादा विकेट नहीं गंवाता तो फिर स्कोर 400 होगा. एबी की ये भविष्यवाणी बिल्कुल सही साबित हुई और साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजो ने 50 ओवर में इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 399 रन कूट डाले.

हेनरिक क्लासेन और मार्को यान्सेन का धमाका

Heinrich Klaasen
Heinrich Klaasen

एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के पोस्ट को सच साबित करने में सबसे बड़ा रोल विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और ऑलराउंडर मार्को यानसेन का रहा. इन दोनों खिलाड़ियों नें इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और 76 गेंदों में 151 रन की साझेदारी करते हुए स्कोर 399 तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई. क्लासेन के आखिरी ओवर में आउट होने और यान्सेन से ज्यादातर नॉन स्ट्राइक पर होने की वजह से स्कोर 399 रहा नहीं तो 410 भी हो सकता था. क्लासेन ने 109, यान्सेन ने नाबाद 75 रन बनाए. इसके अलावा रेजा हेंड्रिक्स ने 85 और वान दर दुसें ने 60 रन बनाए.

170 पर सिमटी इंग्लैंड

ENG vs SA
ENG vs SA

400 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पोल अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने खुल गई. पूरी टीम 22 ओवर में 170 रन पर सिमट गई. सबसे ज्यादा 43 रन 10 वें नंबर के बल्लेबाज मार्क वुड ने बनाए. इसके अलावा गेंदबाज गट एटकिंसन ने 35 रन बनाए. अगर ये रन नहीं बने होते तो शायद इंग्लैंड 100 के नीचे सिमट जाती. एंगिडी, यान्सेन 2-2, गेराल्ड कोएट्जी ने 3 जबकि रबाडा और केशव महाराज ने 1-1 विकेट लिए. हेनरिक क्लासेन प्लेयर ऑफ द मैच रहे. ये इंग्लैंड की वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी हार थी.

ये भी पढ़ें- मैच से पहले आई बुरी खबर, प्रैक्टिस के दौरान ईशान किशन पर हुआ बड़ा हमला, किसी तरह जान बचाकर भागे बल्लेबाज, VIDEO वायरल

Tagged:

World Cup 2023 AB de Villiers SA vs ENG ENG vs SA