न्यूजीलैंड के लिए 15 इंटरनेशनल मैच खेल चुका ये खिलाड़ी निकला 'Gay', अब जाकर सामने आया पूरा सच
Published - 02 Aug 2022, 01:45 PM

न्यूजीलैंड के पूर्व पेसर हीथ डेविस (Heath Davis) ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है. जिसके बाद क्रिकेट की दुनिया में उथल पुथल सी मच गई है. आप सोच रहे होंगे कि क्या किसी खिलाड़ी ने विश्व रिकॉर्ड बना दिया. अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो ये बिल्कुल गलत है. क्रिकेट जगत में कई महिला खिलाड़ियों ने खुलासे किए हैं कि वह समलैंगिक हैं. उन्होंने खुद स्वीकार भी किया है, लेकिन पुरुष क्रिकेटर्स को खेलते हुए इस बात को स्वीकार करने पर बड़ा झटका लग सकता है.
हीथ डेविस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/08/Heath-Davis-5.webp)
न्यूजीलैंड के पूर्व पेसर हीथ डेविस (Heath Davis) साल 1994 से लेकर 1997 तक टीम का हिस्सा रहे हैं, इस दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 15 मुकाबले खेले हैं. इसमें 11 वनडे मुकाबले हैं जबकि 5 टेस्ट मैच शामिल हैं. उन्हें क्रिकेट छोड़े हुए तकरीबन 18 साल हो गए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वो एक बार फिर लंबे समय बाद सुर्खियों में आ गए हैं.
इस बार उनका चर्चा में बने रहने कारण क्रिकेट नहीं बल्कि उनका लेटेस्ट बयान है. हीथ डेविस (Heath Davis) ने 2 अगस्त 2022 को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो गे यानी कि समलैंगिक हैं. उन्होंने समलैंगिक होने का खुलासा ऑनलाइन मैगजीन द स्पिन ऑफ को दिए इंटरव्यू में कहा,
'मुझे लगा कि ये मेरे जीवन का वो सच था, जिसे मैं लोगों से छिपा रहा था. हालांकि, ये मेरी निजी जिंदगी थी, जिसे मैं अलग रखना चाहता था. लेकिन मुझे लगा कि जीवन के इस पहलू को दुनिया के सामने रखना चाहिए. मुझे इसे छिपाना नहीं चाहिए कि मैं समलैंगिक हूं'
दुनिया के दूसरे समलैंगिक खिलाड़ी बने हीथ डेविस
न्यूजीलैंड के पूर्व पेसर हीथ डेविस (Heath Davis) 50 की उम्र को पार चुके हैं. अब जाकर उन्होंने इस बात को स्वीकार किया वो समलैंगिक यानी 'गे' हैं. वहीं डेविस अब दुनिया के दूसरे समलैंगिक खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. वो क्रिकेट की दुनिया में अकेले समलैंगिक खिलाड़ी नहीं है. उनसे पहले इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर स्टीवन डेविस ने भी साल 2011 में खुद के समलैंगिक होने का खुलासा किया था. बता दें कि हीथ डेविस ने यह मैच 1994 से 1997 के बीच खेले थे. क्रिकेटिंग करियर ज्यादा लंब रहा नहीं है. जिसकी वजह से वो सिर्फ 15 मुकाबले ही खेल सके.