वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में इस खिलाड़ी का टूटा दिल, दुश्मन के साथ भी कभी ना हो ऐसा

Published - 18 Jun 2023, 10:46 AM

वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में Kushal Bhurtel का टूटा दिल, दुश्मन के साथ भी कभी ना हो ऐसा

Kushal Bhurtel: भारत में इस साल अक्टूबर-नंबर में वनडे विश्व कप खेला जाना है. जिसके लिए भारत समेत 6 टीमों ने क्वालीफाई खर लिया है. जबकि अभी वर्ल्ड कप के लिए 2 टीमों का और क्वालीफाई करना है. उसके लिए जिम्बाव्बे में क्वालीफायर (World Cup Qualifiers 2023) मुकाबले खेले जा रहे हैं. जिसका पहला मुकाबला रविवार को ग्रुप A में नेपाल और जिम्बाव्बे (ZIM vs NEP) के बीच खेला गया. इस मैच में नेपाल के सलामी बल्लेबाज कुशाल भुरटेल (Kushal Bhurtel) ने शानदारी पारी खेली. लेकिन वह अपने शतक से महज 1 रन दूर गए.

99 रन Kushal Bhurtel हुए आउट

वर्ल्ड कप क्वालीफायर (World Cup Qualifiers 2023) के लिए खेले जा रहे मुकाबले में जिम्बाव्बे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. इस मुकाबले में नेपाल के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस मुकाबल में सलामी बल्लेबाज कुशाल भुरटेल (Kushal Bhurtel) ने यादगार पारी खेली. लेकिन उनके लिए दुख की बात यह कि वह अपना शतक पूरा नहीं कर सकें. वह 95 गेंदों में 99 रन बनाकर आउट हो गए. जिसके बाद वह काफी निराश नजर आए.

मजबूत स्थिति में हैं नेपाल की टीम

जिम्बाव्बे के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में कुशाल भुरटेल (Kushal Bhurtel) की 99 रनों की पारी के दमपर नेपाल की टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. खबर लिखे जाने तक नेपाल की टीम ने 43 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 246 रन बना लिए हैं.

इस मुकाबले में आसिफ शेख ने दूसरे छोर से शनदार बल्लेबाजी करते हुए 66 रनों की पारी खेली. हालांकि उन्होंने तोड़ा स्लो बल्लेबाजी की. जिसके लिए उन्हें 66 रन बनाने के लिए 100 गेदों का सहारा लेना पड़ गया उनके अलावा कप्तान रोहित पौडेल ने 31 रनों की पारी खेली. जबकि कुशल माला 35 रन बनाकर क्रीज पर मौजद रहे.

यह भी पढ़े: BCCI ने नहीं दिया भाव, तो उन्मुक्त चंद की तरह विदेश में खेलने पहुंचा स्टार ओपनर, भारतीय क्रिकेट से लिया संन्यास

Tagged:

World Cup Qualifiers 2023
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर