एशिया कप 2025 से पहले रेप केस में फंसे खिलाड़ी के मामले पर हुई सुनवाई, कोर्ट ने सुनाया चौंका देने वाला फैसला

Published - 04 Sep 2025, 10:18 AM | Updated - 04 Sep 2025, 10:20 AM

BCCI Officially Announced Team India For Asia Cup 2025 Starting From 9th Gave A Chance To 4 4 Players Of MI RR 1

Asia Cup 2025: क्रिकेट फैंस को अब 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशियन क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट एशिया कप 2025 का इंतजार है। इस बार कुल 8 टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली हैं, जिसका ऐलान हो चुका है। यूएई में ये इवेंट आयोजित होगा। जल्द ही भारतीय टीम भी वेन्यू पर पहुंचने वाली है।

लेकिन इस सब से पहले ही एक खिलाड़ी पर लगे रेप केस पर सुनवाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले ही एक क्रिकेटर के रेप केस पर कोर्ट ने सुनवाई की है और ऐसा फैसला सुनाया है कि सभी को हैरान कर दिया है। क्या है पूरी बात? जानिए विस्तार से इस आर्टिकल में.....

'तिलक वर्मा को इंतजार करने दें अभी..', Asia Cup 2025 की प्लेइंग XI में मौका न देने कि इस दिग्गज ने लगाई गंभीर से गुहार

Asia Cup 2025 से पहले रेप केस में फंसे खिलाड़ी पर आया फैसला

जैसा कि हमने आपको बताया कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही पाकिस्तान के खिलाड़ी हैदर अली पर रेप का आरोप लगा। ये आरोप उनपर लंदन में लगा। दरअसल, पिछले महीने लंदन में हैदर अली पाकिस्तान शाहीन की तरफ से इंग्लैंड में मैच खेलने गए थे।

वो कैंटरबरी मैदान में मेलबर्न क्रिकेट क्लब के खिलाफ मैच में उतरे थे। लेकिन उस दौरान ही ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस एक लड़की द्वारा रेप के आरोप के चलते उन्हें मैदान से ही उठा ले गई थी। लेकिन अब एशिया कप से पहले ही इस पर फैसला आ गया है। कोर्ट ने उन्हें रिहा कर दिया है।

ब्रिटिश-पाकिस्तानी महिला ने लगाया था रेप का आरोप

पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर अली पर ब्रिटिश-पाकिस्तानी महिला ने रेप का आरोप लगाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबूतों के अभाव में कोर्ट ने इस मामले को रद्द किया है। हैदर अली का बचाव आपराधिक कानून विशेषज्ञ बैरिस्टर मोईन खान ने किया है। केस की बात करें, तो एक ब्रिटिश-पाकिस्तानी महिला ने मैनचेस्टर के एक होटल में उसके साथ रेप का आरोप पुलिस के पास दर्ज कराया था।

महिला का कहना था कि वो हैदर अली से पहली बार 23 जुलाई 2025 को मैनचेस्टर के एक होटल में मिली थी। फिर वो एक अगस्त को एशफोर्ड में दोबारा मिले। महिला द्वारा पहली मुलाकात के लगभग दो हफ्ते बाद रेप केस दर्ज कराया गया था। लेकिन अब सबूतों के अभाव के चलते उन्हें रिहा कर दिया गया है। साथ ही जानकारी के मुताबिक, हैदर अली कही भी जाने के लिए आजाद हैं, उन्हें पासपोर्ट वापस दे दिया गया है।

हैदर अली ने साफ किया आरोपों से इनकार

पाकिस्तानी खिलाड़ी हैदर अली ने इन आरोपों से साफ इनकार किया था। उनका कहना था कि वो महिला को जानते हैं। एक दूसरे से परिचित थे, लेकिन उनके द्वारा कोई भी गलत काम नहीं किया गया है। लेकिन पुलिस द्वारा पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया था। हालांकि, आखिर में हैदर अली निर्दोष पाए गए।

उन्होंने पाकिस्तान के लिए 35 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 505 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 2 वनडे मैच भी खेले हैं। हैदर अली पर लगे रेप के आरोपों के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें निलंबित किया था। लेकिन अब एशिया कप (Asia Cup 2025) से पहले ही उन पर लगे इन आरोपों को गलत पाया गया है। कहा जा रहा है कि जल्द ही उन पर से निलंबन हट सकता है। हालांकि, एशिया कप में पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं हैं।

9 तारीख से शुरू हो रहे Asia Cup 2025 के लिए BCCI ने टीम इंडिया का किया अधिकारिक ऐलान, MI-RR के 4-4 खिलाड़ियों को दिया मौका

Tagged:

team india IND vs PAK asia cup Asia Cup 2025 Haidar Ali Haidar Ali Rape Case
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

पाकिस्तानी खिलाड़ी हैदर अली पर लंदन में रेप का आरोप लगा, लेकिन उन्हें निर्दोष मानकर रिहा कर दिया गया है।

हैदर अली ने पाकिस्तान के लिए 35 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 505 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 2 वनडे मैच भी खेले हैं।