''थोड़ा मुश्किल होगा, लेकिन....'' विराट-रोहित के संन्यास पर गौतम गंभीर ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, युवाओं पर कही बड़ी बात
Published - 23 May 2025, 06:04 PM | Updated - 23 May 2025, 06:06 PM

Table of Contents
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 3-1 से हारने पर, उनकी नजर इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज पर होगी. विराट कोहली और रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान कर चुके हैं.
दोनों दिग्गजों के बिना टेस्ट सीरीज जीतना भारत के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. वहीं रोहित-विराट के संन्यास लेने के बाद पहला बार हेड कोच गभीर ने पहली बार चुप्पी चुप्पी तोड़ी है. इसके अलावा उन्होंने युवा खिलाड़ियों को भी एक खास संदेश दिया है.
विराट-रोहित के बिना कैसे जीतेंगे Gautam Gambhir ?

भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) विदेश सरजमीं पर टेस्ट सीरीज कैसे जीतेंगे ?
यह बात गंभीर भी भली-भांती जानते होंगे कि इंग्लैंड में अनुभवी बल्लेबाजों की कमी खल सकती है. वहीं इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने विराट-रोहित के संन्यास पर चुप्पी तोड़ी है. उनका मनना है कि ''उनके टीम में ना होने पर एक बड़ा अंतर होगा'' बता दें कि टीम इंडिया ने इन दोनों खिलाड़ियों के दम पर लंबे समय तक टेस्ट प्रारूप में राज किया है.
यह भी पढ़े: जाने इंग्लैंड दौरे पर साई सुदर्शन और करूण नायर में से किसे मिलेगी जगह
युवा खिलाड़ियों के पास साबित करने को होगा सुनहार मौका
जूनियर टीम इंडिया का 3 अनऑफिशयली टेस्ट मैच के लिए इंडिया ए का ऐलान कर चुके हैं. जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को चुना गया है. इस सीरीज का उदेश्य केवल सिर्फ इतना है कि जो खिलाड़ी इस सीरीज में इंग्लैंड की कंडीशन को परखने में सफल रहते हैं और उनका प्रदर्शन अच्छा रहता है तो चयनकर्ता उन युवा प्लेयर्स को इंग्लैंड के विरूद्ध खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शामिल कर सकते हैं.
इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
बता दें कि चयनकर्ताओं की युवा खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे पर नजर रहेगी. वहीं गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि विराट-रोहित के संन्यास लेने पर ''युवाओं के पास खुद को साबित करने का शानदार मौका होगा.'' अगर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टेस्ट में भारत के लिए खेलना दूर नहीं है.
यह भी पढ़े: रोहित और विराट की जगह ले सकते है ये 2 खिलाड़ी