इंग्लैंड दौरे के बीच हेड कोच ने छोड़ा टीम का साथ, बॉलिंग कोच को भी निकाला बाहर

Published - 30 Jul 2025, 08:54 AM | Updated - 30 Jul 2025, 09:25 AM

England Tour

England Tour: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला 31 जुलाई को द ओवल के मैदान पर खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों ही टीमें नेट्स में जमकर अभ्यास कर रही हैं। मुकाबले से पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ग्राउंड्समैन के साथ तीखी बहस करते नजर आए।

इस बहस ने अब तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी 2025 सीरीज के आखिरी मुकाबले (England Tour) में एक नई जान डाल दी है, जबकि बची खुची कसर को मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी सेशन में इंग्लैंड खिलाड़ियों ने पूरा कर दिया था, जब वह लगातार भारत से मैच ड्रा करवाने के लिए आग्रह करते नजर आए। वहीं, ओवल टेस्ट (England Tour) से 24 घंटे पहले मुख्य कोच ने टीम का साथ छोड़ दिया है और टीम प्रबंधन ने बॉलिंग कोच को भी बाहर निकाल दिया है।

England Tour के बीच राहें हुईं अलग

ओवल टेस्ट (England Tour) से पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बेहद करीबी दोस्त और आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) ने टीम का साथ छोड़ दिया है। चंद्रकांत अगस्त 2022 में केकेआर के साथ हेड कोच के तौर पर जुड़े थे।

उन्होंने तब ब्रेंडन मैक्कलम की जगह ली थी जो उस समय इंग्लैंड टेस्ट (England Tour) टीम के हेड कोच बनाए गए थे। हालांकि, अब तीन साल बाद चंद्रकांत पंडित और केकेआर की राहें अलग हो चुकी हैं। बता दें कि, इंग्लैंड दौरे (England Tour) के बीच यह टीम के लिए काफी बड़ा झटका माना जा रहा है।

2024 में टीम बनी थी चैंपियन

इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर गौतम गंभीर की कुर्सी पर खतरा बताया जा रहा था इधर कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित को ही अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है। उनके अंडर टीम ने साल 2024 में खिताब जीता था। उस समय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर संभाल रहे थे, लेकिन अगले साल 2025 में अय्यर टीम से अलग हो गए, जबकि टीम के प्रदर्शन में गिरावट भी देखने को मिली।

आईपीएल 2025 में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में केकेआर 14 मैच में सिर्फ पांच मैच में ही जीत सकी और अंक तालिका में आठवें स्थान पर रही, जबकि 2022 में हेड कोच बनने के बाद टीम सातवें स्थान पर रही थी। चंद्रकांत के अंडर टीम का प्रदर्शन मिला-जुला रहा था।

उनके अंडर टीम ने 3 सीजन में कुल 42 मुकाबले खेले थे, जिसमें 22 टीम ने जीते और 18 में केकेआर को हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दो मुकाबले बेनतीजा रहे थे।

विदेशी खिलाड़ी को लगाई थी फटकार

कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने अपने कार्यकाल के दौरान आईपीएल 2025 में एक विदेशी खिलाड़ी को बाहर खाना खाने पर जमकर फटकार लगाई थी। दरअसल, आईपीएल 2025 के दौरान खबर आई थी कि एक विदेशी खिलाड़ी विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के साथ बाहर खाना खाने चला गया था, जिसके मुख्य कोच बिल्कुल भी खुश नहीं थे।

हालांकि, चंद्रकांत के कोचिंग स्टाइल से कई खिलाड़ी नाराज भी थे, तो कईयों ने उन्हें बहुत सख्त और मिलिटेंट बताया था। हालांकि, कोचिंग पद से हटने के बाद केकेआर ने सोशल मीडिया मंच पर एक भावुक पोस्ट भी साझा किया है, जिसमें लिखा है कि,

"चंद्रकांत पंडित अब नई संभावनाओं की तलाशना करना चाहते हैं, इसलिए वो केकेआर के मुख्य कोच के पद पर नहीं रहेंगे। हम उनके योगदान के लिए शुक्रगुजार हैं, खासतौर पर 2024 में टीम को चैंपियन बनाने और एक मजबूत टीम खड़ी करने में उनकी भूमिका के लिए। उनकी लीडरशिप और अनुशासन ने टीम पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ गया है। हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।"

बॉलिंग कोच की भी छुट्टी

वहीं, केकेआर के बॉलिंग कोच भरत अरुण को भी कोलकाता नाइट राइडर्स से बाहर निकाल दिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, भरत अरुण के कार्यकाल में टीम की बॉलिंग में वह धार नहीं दिखाई दे रही थी, जिसकी उम्मीद टीम प्रबंधन कर रहा था।

जबकि आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों का प्रदर्शन निम्न स्तर का रहा था। हालांकि, TOI की रिपोर्ट के मुताबिक अब भरत अरुण चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग कोच बनाए जा सकते हैं, लेकिन अभी तक सीएसके की ओर से इसपर कोई आधिकारिक बयान साझा नहीं किया गया है।

इंग्लैंड दौरे के खत्म होते ही टीम इंडिया से बर्खास्त होंगे यह दिग्गज, BCCI जल्द दिखाएगा बाहर का रास्ता

Tagged:

ipl kkr Kolkata Knight Riders india vs england Chandrakant Pandit England tour
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर