इंग्लैंड दौरे के साथ हेड कोच गौतम गंभीर का लाडला लेगा इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, अब सिर्फ IPL खेल जमाएगा रंग
Published - 21 Jul 2025, 11:03 AM | Updated - 21 Jul 2025, 11:06 AM

Gautam Gambhir : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड़ में खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 खिलाड़ियों का चयन किया. इस दौरान टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के करीबी माने जाने वाले खिलाड़ी को भी लंबे इंतजार के बाद स्क्वाड में शामिल किया गया.
उस खिलाड़ी को शुभमन गिल की कप्तानी शुरूआती 3 टेस्ट में शामिल किया गया, लेकिन खराब बल्लेबाजी से गंभीर ही नहीं चयनकर्ताओं का भी दिल तोड़ दिया. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं वह खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में धूम मचा सकता है. आइए आपको बताते हैं कौन है वो खिलाड़ी ?
Gautam Gambhir का शिष्य ले सकता है संन्यास ?
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के 3 टेस्ट खेले जा चुके हैं. भारत शुरुआती तीन मैचों में 2-1 से पिछड़ गया है. शुभमन गिल की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों ने निराश किया है. वहीं इस दौरान टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के करीबी माने जाने वाले अनुभवी बल्लेबाज को स्क्वाड में शामिल किया. गिल ने 3 मैचों की प्लेइंग-11 में शामिल किया.
मगर उस प्लेयर का बल्ले से रन नहीं निकले. हम बात कर रहे 33 वर्षीय करूण नायर (Karun Nair) की. जिन्होंने इंग्लैंड दौरे पर फ्लॉप प्रदर्शन किया. खेल एक्सपर्ट मान रहे हैं कि नायर ने जैसी वापसी की है ये उनका टेस्ट करियर में आखिरी दौरा साबित हो सकता है और नायर भारत लौटने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में सोच सकते हैं.
8 साल बाद करूण नायर की हुई शर्मनाक वापसी
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के चलते करूण नायर (Karun Nair) की 8 साल इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई. उन्हें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की मेहरबानी से टीम इंडिया में शामिल किया. करुण नायर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.
वह इंग्लैंड दौरे पर खेले 3 टेस्ट की 6 पारियों में 21.83 के औसत से सिर्फ़ 131 रन बना सके हैं. इसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 40 रन है. इस खराब प्रदर्शन के बाज उन्हें आगामी 2 टेस्ट मैचों से बाहर किए जाने की मांग उठ रही है. करूण नायर की जगह कप्तान साई सुदर्शन या अभिमन्यु ईश्वरन को चांस दे सकते हैं.
IPL में दिखा सकते हैं जौहर
करूण नायर (Karun Nair) का इंग्लैंड में जैसा प्रदर्शन रहा है वह किसी छिपा नहीं है. ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) चाहकर भी अब उन्हें टीम में मौका नहीं देना चाहेंगे. उन्हें शामिल करने के बाद हेड कोच को चौतरफा आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है.
अब नायर को दोबारा टेस्ट क्रिकेट में मौका नहीं मिल संभव नहीं दिख रहा है. 33 खिलाड़ी भारत लौटने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. जिसके बाद उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि आईपीएल पर पूरा फोकस किया जाए.
करूण नायर ने आईपीएल के 18वें सीजन में अपनी बल्लेबाजी के काफी प्रभावित किया. उन्होंने मुंबई के खिलाफ 22 गेंदों में तूफानी बैटिंग करते हुए अर्धशतक जमाया था. इस दौरान 40 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली. बुमराह के ओवर में 2 छक्के भी लगाए थे. बता दें कि करुण नायर को IPL में लगभग 3 साल बाद वापसी का मौका मिला. वह आखिरी बार IPL में 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे.
यह भी पढ़े : मैनचेस्टर टेस्ट से नीतीश कुमार रेड्डी बाहर, कोच गंभीर इस दिग्गज ऑलराउंडर को देंगे डेब्यू का मौका
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर