इंग्लैंड में सिर्फ बेंच गर्म करने आया है ये खिलाड़ी, कोच गंभीर किसी भी हालत में नहीं देंगे प्लेइंग 11 में मौका

Published - 10 Jul 2025, 04:55 PM | Updated - 10 Jul 2025, 05:01 PM

Gautam Gambhir 14

Gautam Gambhir: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में 5 टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। एक बार फिर कप्तान शुभमन अनलक्की रहे और टॉस जीतने से चूक गए। वहीं, इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के पक्ष में सिक्का गया और उन्होंने बिना वक्त गंवाए पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया एक बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है।

शुरुआती दो मैचों में बेहद खराब प्रदर्शन करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी कर दी गई है तो पूर्व उप कप्तान जसप्रीत बुमराह एक बार फिर टीम में वापसी कर रहे हैं, लेकिन इस श्रृंखला में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो सिर्फ खिलाड़ियों को पानी पिलाने का काम करेगा। किसी भी परिस्थितियों में मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं देंगे।

Gautam Gambhir नहीं दे रहे हैं मौका

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा के साथ अर्शदीप सिंह का भी चयन किया गया था, लेकिन अभी तक उन्हें इस सीरीज में एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिला है।

लॉर्ड्स टेस्ट की शुरुआत से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है, लेकिन एक बार फिर वह सिर्फ पानी पिलाने का काम करते नजर आएंगे।

बता दें कि, अर्शदीप सिंह को उनके घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया था, जबकि वह पूरी टीम इंडिया में इकलौते बाएं हाथ के पेसर हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल रहा है।

लॉर्ड्स में मचा सकते थे धमाल

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह लॉर्ड्स की स्विंग कंडीशन वाली पिच पर भारतीय टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते थे, लेकिन कोच गंभीर (Gautam Gambhir) ने अर्शदीप से किनारा कर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप समेत तीन तेज गेंदबाजों के साथ जाने का फैसला किया, जबकि नीतीश कुमार रेड्डी, चौथे पेसर के विकल्प के तौर पर आजमाए जा सकते हैं।

इनके अलावा कोच गंभीर (Gautam Gambhir) ने वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। हालांकि, अर्शदीप की मौजूदी इंग्लिश बल्लेबाजों के जहन में एक अलग डर पैदा कर सकती थी, क्योंकि वह ना सिर्फ ऊपर गेंदबाजी करते हैं बल्कि वह पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग भी करवा सकते हैं, जिसका लाभ टीम इंडिया को लॉर्ड्स टेस्ट में मिल सकता था।

चौथे टेस्ट में मिल सकता है मौका

शुरुआती तीन मैचों में बाहर बैठने वाले अर्शदीप सिंह को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) चौथे टेस्ट में डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं। दरअसल, श्रृंखला का चौथा मैच मैनचेस्टर (23-27 जुलाई) में खेला जाएगा, जहां कि पिच तेज गेंदबाजों को मदद करती है।

अगर चौथे टेस्ट में मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बुमराह को आराम देते हैं, तो फिर अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि, लॉर्ड्स टेस्ट से पहले अर्शदीप सिंह नेट्स में कड़ा अभ्यास किया था।

नितीश रेड्डी इंग्लैंड दौरे से बाहर, अब कोच गंभीर अपने 'तुरुप के इक्के' को देंगे टीम इंडिया में मौका

Tagged:

Arshdeep Singh ENG vs IND 3rd Test India vs England Lord's Test
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर