कोच बने Gautam Gambhir दिखा रहे है दादागिरी, श्रीलंका दौरे पर भेज रहे LSG और KKR के ये 5 खिलाड़ी
कोच बने Gautam Gambhir दिखा रहे है दादागिरी, श्रीलंका दौरे पर भेज रहे LSG और KKR के ये 5 खिलाड़ी
2 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

2. मयंक यादव

इस लिस्ट में दूसरा नाम अनकैप्ट खिलाड़ी रफ्तार के सौदागर मयंक यादव का है. जिन्होंने आईपीएल में LSG के लिए कमान प्रदर्शन किया. वह अपनी रफ्तार की वजह से सुर्खियों में आए थे. उन्होंने IPL 2024 के सीजन में सबसे तेज गेंद फेंकने का करिश्मा किया था.

हालांकि, मयंक यादव शुरूआत मैच खेलने के बाद इंजरी का शिकार हो गए. उन्हें NCA में रिहैब के लिए भेज दिया गया. यादव को टीम इंडिया में शामिल करने की मांग उठ रही है. जिम्बाब्वे दौरे पर उन्हें चांस नहीं मिल सका. लेकिन, हेडकोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) लंका दौरे पर टीम में शामिल कर सकते हैं.

2 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...