Gautam Gambhir: जिम्बाब्वे दौरे के बाद टीम इंडिया इस महीने के अंत में श्रीलंका के लिए रवाना होना है. जहां 3 मैचों की टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हेड कोच का पदभार संभाल सकते हैं. उससे पहले BCCI को 15 सदस्सीय टीम का ऐलान करना है. जिसकी लिस्ट जल्द ही बीसीसीआई साझा कर देगी. उससे पहले ऐसी खबर है कि गंभीर LSG और KKR के इन 5 खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देंगे.
1. केएल राहुल
टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल मैदान से बाहर चल रहे हैं. आईपीएल 2024 के बाद के उन्होंने कोई इंनटरेशनल मैच नहीं खेला. माना जा रहा था कि उनका टी20 विश्व कप 2024 के लिए स्क्वाड में नाम शामिल किया जा सकता है. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ.
रिपोर्ट्स की माने को श्रीलंका दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज में रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है. उनकी जगह केएल राहुल को कप्तानी का जिम्मा सौंपा जा सकता है. उनका इस दौरे पर कप्तान बनने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में नाम सबसे उपर चल रहे हैं.
2. मयंक यादव
इस लिस्ट में दूसरा नाम अनकैप्ट खिलाड़ी रफ्तार के सौदागर मयंक यादव का है. जिन्होंने आईपीएल में LSG के लिए कमान प्रदर्शन किया. वह अपनी रफ्तार की वजह से सुर्खियों में आए थे. उन्होंने IPL 2024 के सीजन में सबसे तेज गेंद फेंकने का करिश्मा किया था.
हालांकि, मयंक यादव शुरूआत मैच खेलने के बाद इंजरी का शिकार हो गए. उन्हें NCA में रिहैब के लिए भेज दिया गया. यादव को टीम इंडिया में शामिल करने की मांग उठ रही है. जिम्बाब्वे दौरे पर उन्हें चांस नहीं मिल सका. लेकिन, हेडकोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) लंका दौरे पर टीम में शामिल कर सकते हैं.
3. श्रेयस अय्यर
टीम इंडिया की मध्य क्रम में रीढ़ कहे जाने वाले श्रेयस अय्यर की श्रीलंका दौरे पर पर वापसी हो सकती है. उन्होंने आईपीएल में कप्तान के तौर पर KKR को टाइटल जीताया. इस दौरान मेंटॉर की भूमिका निभा रहे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी नजर आए थे.
गंभीर ने अय्यर को काफी करीब से खेलते हुए देखा है. वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और WTC 2025 के फाइनल में टीम इंडिया का हिस्सा रहने वाले हैं. ऐसे में नए कोच की पूरी कोशिश होगी कि उन्हें द्विपक्षीय सीरीज में शामिल कर फॉर्म में लौटने का चांस दिया जाए.
4. नितीश राणा
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) केकेकआर को आईपीएल 2024 में चैंपियन बनाने वाले तेज गेंदबाज नीतीश राणा पर बड़ा दांव खेल सकते हैं. राणा सटीक लाइनलेंथ पर गेंदबाजी करते हैं. अंतिम ओवरों में किफायती बॉलिंग करने का दमखम रखते हैं.
नीतीश राणा (Nitish Rana) को जिम्बाब्वे दौरे पर शुरूआती 2 मैचों के लिए चुना गया था. लेकिन, उनका डब्यू नहीं हो सका. ऐसे में चयनकर्ता उन्हें श्रीलंका दौरे पर वनडे नहीं तो टी20 स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं.
5. वरूण चक्रवर्ती
वरूण चक्रवर्ती टीम इंडिया के अनलकी प्लेयर्स में एक हैं. जिन्हें टैलेंट होने के बावजूद भी चांस मिल पा रहा है. वरूण ने साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया था. जबकि आखिरी मैच इसी साल स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला. उसके बाद से उन्हें टीम में एंट्री नहीं मिल पाई है.
बता दें कि वरूण ने IPL 2024 में कमाल की गेंदबादी की. वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर रहे. उन्होंने 14 मैचों में 21 विकेट अपने नाम किए. चक्रवर्ती पर्पल विजेता हर्षल पटेल से सिर्फ 3 विकेट पीछे रहे.