हेड कोच गौतम गंभीर ने स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर फहराया तिरंगा, देशवासियों को खास अंदाज में दी बधाई

Published - 15 Aug 2024, 05:58 AM

Head coach Gautam Gambhir hoisted the tricolor on the 78th anniversary of Independence Day and gave...

Gautam Gambhir: देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. देश के खिलाड़ी भी आज आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. इस कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का भी नाम शामिल हुआ. उन्होंने भी देश की आज़ादी का जश्न मनाया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. गंभीर ने कुछ खास लोगों के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया. कौन हैं वो खास लोग आईए जानते हैं.

Gautam Gambhir ने फहराया तिरंगा

  • भारत की आज़ादी का जश्न गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी खास अंदाज़ में मनाया. साथ ही उन्होंने भारत के वीर शहीदों को भी याद किया, जिन्होंने भारत को आज़ाद कराने के लिए खुद की जान गंवा दी थी.
  • गंभीर ने दिल्ली में अपने परिवार के साथ तिरंगा लहराया, जिसकी तस्वीर आप सोशल मीडिया पर देख सकते हैं. इन तस्वीरों में गौतम अपनी पत्नी के अलावा दोनों बेटी और परिवार के साथियों के साथ तिरंगा फहराकर 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. तस्वीर को सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है. साथ में गंभीर के फैंस उन्हें बधाई भी दे रहे हैं.

साल 2024 गौती के लिए रहा है खास

  • साल 2024 गौतम गंभीर के लिए खास रहा है. उन्हें इस साल ही केकेआर ने अपनी टीम का मेंटॉर बनाया था. उन्होंने भी अपनी कोचिंग का शानदार परिचय दिया और टीम को चैंपियन भी बनाया.
  • इसके बाद गौती को बीसीसीआई ने हेड कोच बनने के लिए अप्रोच किया. गौती ने आईपीएल छोड़कर राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को पहले प्राथमिकता दी और टीम इंडिया के हेड कोच बन गए. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को गौती से खासा उम्मीदें हैं.

बांग्लादेश सीरीज़ पर निगाहें

  • गौतम की कोचिंग में भारतीय टीम न पहली बार श्रीलंका का दौरा किया, जहां पर 3 मैच की टी-20 सीरीज़ के अलावा 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेली गई थी.
  • टी-20 सीरीज़ में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 3-0 से श्रृंखला पर कब्जा जमा लिया. हालांकि वनडे सीरीज़ में भारत को 2-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.
  • अभ भारतीय टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच और 3 टी-20 मैच की सीरीज़ खेलने के लिए तैयार है. गंभीर की निगाहें टेस्ट सीरीज़ पर टिकी होंगी.

ये भी पढ़ें: BCCI के चेतावनी देने पर भी इन 2 खिलाड़ियों ने दिलीप ट्रॉफी खेलने से किया मना, एक ने तो 12 साल से नहीं खेला घरेलू क्रिकेट

Tagged:

team india Gautam Gambhir Independence Day 2024