New Update
Gautam Gambhir: राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बाद नए हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) रिप्लेस किया गया है. BCCI ने 9 जुलाई को ऑफिशियली ऐलान कर दिया है. WTC 2025 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया की कमान गंभीर के हाथों में होगी. इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. गौतम गंभीर के जुड़ते ही उनके करीबी माने जाने वाले दोस्त को टीम इंडिया में जल्द ही बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
Gautam Gambhir के बाद इस दिग्गज की हुई एंट्री!
- टीम इंडिया का अगला हेड कोट कौन होगा ? लंबे समय से यह सवाल फैंस को काफी परेशान कर रहा था.
- लेकिन, बीती रात बीसीसीआई ने इस सवाल का जवाब दें दिया है. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को नया हेड कोच नियुक्त कर दिया है.
- अब उनकी एंट्री के बाद टीम नए स्टॉफ की बहाली हो सकती है. दैनिक जागरण के सुत्रों के मुताबिक गंभीर के दोस्त अभिषेक नायर को बैटिंग कोच नियुक्त किया जा सकता है.
ABHISHEK NAYAR IS SET TO BECOME BATTING COACH OF TEAM INDIA...!!!! (Abhishek Tripathi from Dainik Jagran). pic.twitter.com/H7UMm87hvf
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 9, 2024
कौन है अभिषेक नायर?
- अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) साल 2009 में टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं. उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका है.
- नायर ने भारत के लिए 3 वनडे खेले हैं. जबकि आईपीएल में 60 मैचों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
- हालांकि उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में प्रर्दशन कमाल का रहा है. अभिषेक ने 5 हजार से ऊपर रन बनाए हैं.
- IPL 2024 में केकेआर मेंटॉर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ फ्रेंचाइजी के लिए सहायक कोच की भूमिका निभा रहे थे.
- अब उन्हें टीम इंडिया में बैटिंग कोच के रूप में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. जबकि विनय कुमार का नाम गेंदबाजी कोच के रूप में आगे चल रहा है.
- वहीं खबर ये भी सामने आ रही है भारत की फिल्डिंग का स्तर काफी उच्चय कोटी का रहा है
- ऐसे में टी दिलीप फील्डिंग कोच के रूप में भारतीय टीम के साथ आगे जुड़े रह सकते हैं.
गंभीर और रोहित के अच्छे दोस्त हैं नायर
- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा घरेलू क्रिकट और आईपीएल में मुंबई के लिए खेले हैं. वहीं अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) भी घरेलू क्रिकट और आईपीएल में मुंबई का हिस्सा रहे हैं.
- दोनों एक टीम से खेले हैं. रोहित और अभिषेक अच्छे दोस्त है. वहीं केकेआर में जुडने बाद अभिषेक नायर के गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से भी अच्छे रिश्ते बन गए.
- ऐसे में तीनों की यह तीगड़ी भारत को शिखर पर पहुंचा सकती है.