चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बीच बदला गया हेडकोच, गौतम गंभीर के लाडले को मिली जिम्मेदारी

Published - 25 Jul 2025, 05:49 PM | Updated - 25 Jul 2025, 11:35 PM

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। ओल्ड ट्रैफर्ड की मुश्किल पिच पर भारत ने पहले बैटिंग करते हुए स्कोर बोर्ड पर 358 रन बनाए हैं, जिसके जवाब में इंग्लिश टीम पहली पारी में बेहदत स्थिति में लग रही है।

चौथे टेस्ट में जहां भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया तो गेंदबाजी आक्रामण एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। जिस पिच पर भारतीय बल्लेबाज एक-एक रन के लिए संघर्ष कर रहे थे उसी पिच पर इंग्लैंड के टॉप चार बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली। अब चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बीच ही टीम का मुख्य कोच बदल दिया गया है। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Gautam Gambhir के लाडले को मिली जिम्मेदारी

भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की अगुवाई में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद फीका नजर आ रहा है। श्रृंखला का चौथा टेस्ट सीरीज के लिए लिहाज से काफी अहम होने वाला है क्योंकि अगर भारत इस मैच को हारता है तो फिर वह सीरीज से भी हाथ धो बैठेगा

वहीं, इस टेस्ट के बीच की भारतीय टीम के पूर्व सहायक कोच और मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बेहद करीबी दोस्त अभिषेक नायर को फ्रेंचाइजी लीग में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। बता दें कि, अभिषेक नायर को ऑस्ट्रेलिया दौरे में खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था और उन्होंने फिर एक बार फिर आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बतौर टीम के साथ जुड़े थे। अब उन्हें एक टीम का हेड कोच नियुक्त कर दिया गया है।

अभिषेक नायर की लगी लॉटरी

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के फेवरेट दोस्त टीम इंडिया से बाहर होने के बाद अभिषेक नायर लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ते जा रहे हैं। आलम यह है कि भारतीय टीम के सहायक कोच के पद से हटाने के बाद उन्होंने पहले आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के साथ कार्य किया और अब उन्हें महिला प्रीमियर लीग 2026 से पहले यूपी वॉरियर्स की टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।

वह अब टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। उनसे पहले यूपी वॉरियर्स की हेड कोच की जिम्मेदारी जॉन लुईस के पास थी, लेकिन तब टीम का प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा था। जॉन के कोचिंग कार्य के दौरान साल 2023 में यूपी ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी, लेकिन साल बाद के अन्य दो संस्करणों में टीम 8 में से सिर्फ 3 मैच ही जितने में सफल रही। अब यूपी को खिताब जिताने की जिम्मेदारी अभिषेक नायर के कंधों पर होगी।

कोचिंग का ढेर सारा अनुभव रखते हैं अभिषेक

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के खास दोस्त और यूपी वॉरियर्स के नए हेड कोच अभिषेक नायर के पास कोचिंग करने का ढेर सारा अनुभव मौजूद है जो कि नए सीजन में यूपी टीम के काफी काम आ सकता है। अभिषेक नायर का कोचिंग करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने साल 2018 में केकेआर के अकादमी के मुख्य कोच के तौर पर कोचिंग की शुरुआत की थी।

इसके बाद वह टीम में सहायक कोच के पद पर मौजूद रहे और साल 2022 में कैरेबियन प्रीमियर लीग में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के हेड कोच बने। वहीं, जब केकेआर ने साल 2024 में अपना तीसरा खिताब जीता था उस समय नायर टीम मैनेजमेंट का हिस्सा थे। बता दें कि, नायर ने साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उससे पहले उन्होंने भारत के लिए 3 वनडे मैच खेले थे, जिसमें वह एक भी रन और विकेट नहीं ले सके।

मैनचेस्टर टेस्ट के बीच बोर्ड ने बदला टीम का हेड कोच, KKR के इस दिग्गज को सौंपी टीम की कमान

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर