लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बीच हेड कोच का बड़ा फैसला, स्टार तेज गेंदबाज को किया टीम से बाहर
Published - 13 Jul 2025, 02:12 PM | Updated - 13 Jul 2025, 02:17 PM

Table of Contents
Lords Test: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड टीम के बीच में लॉर्ड्स में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। लॉर्ड्स के मैदान पर भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों ने पहली पारी में बराबर स्कोर बनाया है। लेकिन अब लॉर्ड्स (Lords Test) के मैदान पर जारी भारत बनाम इंग्लैंड के तीसरे टेस्ट के दौरान टीम के हेड कोच ने बड़ा फैसला लिया है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज को टीम से बाहर कर दिया गया है।
Lords Test से हेड कोच ने इस गेंदबाज को किया बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड टीम के बीच में लॉर्ड्स के मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां पर दोनों टीमों की पहली पारी हो चुकी है। लेकिन इस मैच से पहले ही इंग्लिश टीम के हेड कोच ने गस एटकिंसन को टीम से बाहर कर दिया था। दरअसल, एजबेस्टन टेस्ट के बाद स्क्वॉड में उन्हें शामिल किया गया था।
लेकिन गेंदबाज को लॉर्ड्स (Lords Test) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। जबकि जोफ्रा आर्चर भी दो टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उन्हें लॉर्ड्स के मैदान पर खेलने का मौका मिला है।
क्यों किया गया उन्हें Lords Test से बाहर
गस एटकिंसन को हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से इंग्लैंड के दो मैचों के बाद टीम में शामिल किया गया था। लेकिन क्रिस वोक्स और ब्रायडन कार्से के साथ जोफ्रा आर्चर की वापसी की वजह से उन्हें प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली है। वहीं, अब वो तीसरे दिन मैदान पर नजर आएंगे।
लेकिन वो दक्षिण लंदन क्लब स्पेंसर सीसी के लिए मैदान पर खेलने उतरेंगे। उनके करियर के बारे में बात करें, तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 12 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने 23 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 22.30 की औसत से 55 विकेट चटकाए, जिसमें मैच बेस्ट फिगर 12/106 का रहा।
लॉर्डस मे जारी है भारत और इंग्लैंड के बीच में रोमांचक खेल
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच में लॉर्ड्स (Lords Test) के एतिहासिक स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां पर इंग्लैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए हैं। इसमें इंग्लिश टीम की ओर से जोश रुट ने सबसे ज्यादा 104 रनों की पारी खेली है।
वहीं, भारतीय टीम ने भी पहली पारी में 387 रन बनाए हैं। इस दौरान भारतीय टीम की ओर से केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली है। अब इंग्लिश टीम दूसरी पारी में 2 रन बना चुकी है। वहीं, चौथे दिन का खेल शुरू होगा।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर