ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले हेड कोच का हुआ ऐलान, गंभीर के बजाए सिर्फ 2 टेस्ट खेलने वाले फ्लॉप बैटर को BCCI ने सौंपी कमान
Published - 03 Aug 2025, 10:17 PM | Updated - 03 Aug 2025, 10:18 PM

Table of Contents
Australia Tour: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। इसके बाद इस साल भारतीय टीम को एक के बाद एक लगातार सीरीज खेलनी है। साल के आखिरी में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया को भी दौरा करना है। मौजूदा समय में इंग्लैंड दौरे के बाद टीम का ध्यान एशिया कप 2025 जीतने पर होगा, जिसकी शुरुआत सिंतबर में होगी।
लेकिन इस साल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक सीरीज खेली जानी वाली है। लेकिन इससे पहले ही बड़ा ऐलान हुआ है। गौतम गंभीर नहीं ऑस्ट्रेलिया (Australia Tour) के खिलाफ सीरीज के लिए कोच का ऐलान हुआ है। महज दो टेस्ट मैच खेलने वाले बल्लेबाज को बीसीसीआई ने टीम की कप्तानी सौंपी है। कौन है ये दिग्गज? जानिए..
Australia Tour पर टीम इंडिया के साथ जाएगा ये दिग्गज

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia Tour) के बीच में 21 सितंबर से सीरीज की शुरुआत होनी है। यहां पर हम भारतीय अंडर-19 टीम के बारे में बात कर रहे हैं। अंडर-19 टीम के साथ बतौर हेड कोच ऋषिकेश कानिटकर जुड़ेंगे। वो इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 टीम को मार्गदर्शन दे चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के लिए बोर्ड ने आयुष म्हात्रे की कप्तानी में टीम का ऐलान किया है।
टीम इंडिया के लिए दिग्गज ने खेले हैं सिर्फ दो टेस्ट मैच
भारतीय टीम के लिए ऋषिकेश कानिटकर ने सिर्फ दो ही टेस्ट मैच खेले हैं। टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ने भारतीय टीम के लिए दो टेस्ट मैचों में 74 रन बनाए हैं। खास बात ये है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही दोनों टेस्ट मैच खेले हैं। अब वो अंडर-19 टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोचिंग देंगे। हालांकि, उन्होंने 34 वनडे मैचों में 339 रन भी बनाए हैं। इसमें एक हाफ सेंचुरी शामिल है।
Australia Tour पर वैभव सूर्यवंशी पर होगी नजर
भारतीय अंडर-19 टीम के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में शानदार परफॉर्म किया है। खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ भी खेलने का मौका मिला है। जहां पर उन्होंने शानदार परफॉर्म किया है। वैभव ने इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 टीम के लिए 5 फर्स्ट क्लास मैचों में 100, 6 लिस्ट ए मैचों में 132 और 8 टी20 में 265 रन बनाए हैं। इंग्लैंड अंडर-19 टीम के साथ उन्होंने 5 वनडे और 2 टेस्ट खेले थे, जिनमें उन्होंने कुल 445 रन बनाए।
Australia Tour के लिए भारतीय अंडर-19 टीम में चुने गए प्लेयर्स
आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), राहुल कुमार, डी दीपेश, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, किशन कुमार, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, अनमोलजीत सिंह, अमन चौहान, खिलान पटेल, उधव मोहन
मैच | दिनांक |
पहला वनडे | रविवार, 21 सितंबर |
दूसरा वनडे | बुधवार, 24 सितंबर |
तीसरा वनडे | शुक्रवार, 26 सितंबर |
पहला मल्टी डे मैच | 30 सितंबर से 3 अक्टूबर |
दूसरा मल्टी डे मैच | 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर |
ये भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स का स्टार प्लेयर इंजर्ड, पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टी20 मैचों से बाहर
Tagged:
team india bcci ind vs aus Australia Tourऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर