"ये IPL से ब्रेक नहीं लेंगे...", चोटिल हो रहे भारतीय खिलाड़ियों पर बुरी तरह बरसे रोहित शर्मा, तंज कसते हुए दे दिया कड़वा बयान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"ये IPL से ब्रेक नहीं लेंगे...", चोटिल हो रहे भारतीय खिलाड़ियों पर बुरी तरह बरसे रोहित शर्मा, तंज कसते हुए दे दिया कड़वा बयान

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई. इस सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया को खराब बल्लेबाजी के चलते 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा और मेहमान टीम ने टेस्ट सीरीज हारने के बाद वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया. इस सीरीज में मिली हार के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगामी आईपीएल में खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही चोटिल खिलाड़ियों को आड़े हाथ लेते हुए उन्हें आईना भी दिखाया है.

कोई भी खिलाड़ी ब्रेक नहीं लेगा- Rohit Sharma

No description available.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में टीम इंडिया के पास पूरा मौका था कि वह वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लें. लेकिन बल्लेबाजों ने अपन प्रदर्शन से पूरी तरह से निराश किया. जिसकी नजब से ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी मुकाबला 21 रनों से जीत कर सीरीज कब्जा ली. इस हार के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से IPL 2023 में ब्रेक लेने को पूछा गया तो  उन्होंने गोल-मोल जवाब देते हुए कहा,

"मुझे (रोहित) विश्वास नहीं है कि कोई खिलाड़ी आईपीएल के दौरान ब्रेक लेना चाहेगा या नहीं. यह फैसला फ्रेंचाइजियों के ऊपर निर्भर करेगा कि वह प्लेयर को ब्रेक देगें या नहीं. लेकिन हमने इस बात को लेकर फ्रेंचाइजियों को सचेत कर दिया है. लेकिन इस बात से ज्यादा महत्वपूर्ण यह कि क्या खिलाड़ी आईपीएल के दौरान खुद ब्रेक की मांग करेंगे? हालांकि 1 या 2 मैचों में ब्रेक लिया जा सकता है."

आईपीएल के सबसे सफल कप्तान है रोहित शर्मा

आईपीएल के सबसे सफल कप्तान है रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान है रोहित शर्मा

आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम शामिल है. रोहित शर्मा कप्तान के रूप में 8 साल में 5 आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. लेकिन पिछली बार रोहित की कप्तानी में रोहित शर्मा की टीम को शुरूआती 7-8 मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था.

लेकिन इस बार हिटमैन खिताब जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे. बता दें कि रोहित शर्मा 2013 से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने कप्तान के रुप में 143 आईपीएल मैच खेले हैं।

IPL 2023 से पहले BCCI ने फ्रेंचाइजियों के साथ रखी थी यह शर्त

IPL 2023 पर छाया फिक्सिंग का साया, बड़ी गिरफ़्तारी के बाद BCCI ने जारी किया हाई अलर्ट

इस साल भारत में 50 ओवरों का वर्ल्ड कप खेला जाना है. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी IPL 2023 के 16वें सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे. यह टूर्नामेंट तकरीबन दो से ढाई से महीने चलता है. इस दौरान खिलाड़ी काफी थकान महसूस करते है और इंजर्ड होने का खतरा भी बना रहता है.

जिसका बुरा असर नेशनल टीम के परफॉर्मेंस पड़ता है. ऐसे में बीसीसीआई नहीं चाहता है इसका इम्पेट भारत में खेले जाने वाले विश्व कप ना पड़े. जिसके लिए बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी के साथ करार समझौता किया था कि वह टीम इंडिया के स्टार और बडे खिलाड़ियों को पूरे सीजन  खिलाने के लिए फोर्स नहीं कर सकती है. अगर टीम को लगता है कि खिलाड़ी इंजरी होने का खतरा है तो वह उस ब्रेक दे सकती है.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को लगा डबल झटका, ICC ने छीन लिया नंबर-1 का ताज, अब यह टीम बन गई ODI की किंग

bcci Rohit Sharma india cricket team shreyas iyer Mumbai Indians jasprit bumrah IPL 2023