Shoaib Akhtar Jasprit Bumrah: पाकिस्तान से भारतीय खिलाड़ियों को लेकर कोई ना कोई बयान आते ही रहते हैं। कभी कोई खिलाड़ी अपनी सलाह देते तो कई तंज कसने से पीछे नहीं हटते है। इसी कड़ी में हम पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर के उस बयान का जिक्र करने जा रहे हैं जो कहीं ना कहीं सच साबित होता हुआ भी दिखाई दे रहा है। भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया था जो टीम इंडिया के फैंस को भी रास नहीं आएगा। आखिर क्या है पूरा माजरा आइए जानते हैं?
Shoaib Akhtar ने Jasprit Bumrah को लेकर दे दिया था ऐसा बयान
भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को क्रिकेट मैदान पर खेलते हुए देखे सात महीने हो गए हैं। लंबे समय से चोटिल होने के कारण वह क्रिकेट से दूर हो रखे हैं। उन्हें आखिरी बार साल 2022 में सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच खेलते हुए देखा गया था। लेकिन इस मैच के दौरान उन्हें पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर की शिकायत हुई और तभी से वह क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं। इस चोट के कारण उन्हें एशिया कप, टी20 वर्ल्ड कप 2022 जैसे टूर्नामेंट्स मिस करने पड़े हैं। इसी बीच उनकी चोट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते IPL 2023 से भी बाहर रहेंगे जसप्रीत बुमराह
Jasprit Bumrah के बॉलिंग एक्शन को लेकर की थी Shoaib Akhtar ने टिप्पणी
दरअसल, जब से फैंस को पता चला है को जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2023 से बाहर हो सकते हैं, तब से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जोकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का है। जो बुमराह के चोटिल होने को लेकर भविष्यवाणी करते नजर आ रहे हैं।उन्होंने वीडियो में कहा है कि बुमराह के अनोखे गेंदबाजी एक्शन से उनके करियर पर खतरा मंडरा सकता है। करीब दो साल पहले एक टीवी चैनल पर बात करते हुए अख्तर ने बुमराह के चोटिल होने को लेकर कहा था कि,
"बुमराह की गेंदबाजी फ्रंटल एक्शन पर आधारित है। वह गेंद फेंकते वक्त स्पीड जनरेट करने के लिए अपनी पीठ और कंधे का इस्तेमाल करते हैं। हम जब गेंदबाजी करते थे तो साइड-ऑन हुआ करते थे और इससे पीठ पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ता था। बुमराह के फ्रंट-ऑन एक्शन से दबाव से नहीं बचा जा सकता। जब उस तरह की बॉलिंग एक्शन के साथ आपका पीठ जवाब दे देता है तो आप कितनी भी कोशिश कर लें, आप इससे बच नहीं सकते हैं।"
वो पूरी तरह टूट जाएगा- Shoaib Akhtar
उन्होंने बुमराह को चोट से बचने की सलाह देते हुए कहा कि अगर बुमराह को अपना करियर लंबा रखना है तो उसको अपने एक्शन में ध्यान देना होगा। साथ ही उन्होंने बोर्ड को भी उनकी रेख-देख करने के लिए कहा। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने कहा,
"मैंने देखा अपनी पीठ के साथ संघर्ष कर रहे थे, शेन बॉन्ड का भी यही हाल था और दोनों का फ्रंटल एक्शन था। बुमराह को अब इस तरह से सोचने की जरूरत है कि मैंने एक मैच खेला और एक में आराम किया और रिहैब के लिए गया। उसे मैनेजमेंट की जरूरत है। यदि आप उन्हें हर मैच में मौका देते हैं तो एक साल में वह पूरी तरह से टूट जाएगा। उन्हें पांच में से तीन मैच में मौका दें और फिर उन्हें आराम दें। बुमराह को इस एक चीज को मैनेज करना होगा अगर उन्हें लंबा खेलना है।"
Shoaib Akhtar ही नहीं इस खिलाड़ी ने भी की थी बुमराह के चोटिल होने की भविष्यवाणी
गौरतलब यह है कि अख्तर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बुमराह के लंबे करियर पर संदेह व्यक्त करने वाले एकमात्र पूर्व तेज गेंदबाज नहीं थे। वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने भी कहा था कि बुमराह जिस तरह से गेंदबाजी करते हैं, उससे उनके चोटिल होने का खतरा हमेशा बना रह सकता है।
हालांकि, कुछ फैंस शोएब अख्तर के इस बयान को उनकी बदुआ भी कह सकते हैं और कुछ इसको रावलपिंडी एक्स्प्रेस की जसप्रीत के लिए चिंता भी। लेकिन इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है कि अख्तर ने जो कुछ भी कहा वह एकदम सटीक था और अगर उनकी इस बात पर गौर कर लिया जाता तो शायद आज बुमराह टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आते।
ये भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज: जसप्रीत बुमराह ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, अब WTC फाइनल और IPL से भी हुए बाहर
Shoaib Akhtar predicted about Jasprit Bumrah injury: अख्तर की बुमराह के लिए भविष्यवाणी का वीडियो
King @shoaib100mph ‘s one year old analysis about Bumrah’s action and back injury…. Pindi boy is always on point. pic.twitter.com/n6JnCeN89q
— Usama Zafar (@Usama7) September 29, 2022