'वो था डिजर्विंग प्लेयर....' अय्यर-जायसवाल नहीं बल्कि इस बल्लेबाज का चयन न करने से भड़के आकाश चोपड़ा, गंभीर-अगरकर को सुनाई खरी-खोटी

Published - 03 Sep 2025, 02:25 PM | Updated - 03 Sep 2025, 03:10 PM

He Was A Deserving Player Aakash Chopra Got Angry For Not Selecting This Batsman Not Iyer Jaiswal Scolded Gambhir Agarkar

Aakash Chopra : पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम के चयन को लेकर हमेशा सवाल खड़े होते रहे हैं। जब भी किसी बड़े टूर्नामेंट के लिए स्क्वॉड का ऐलान होता है, तो कुछ खिलाड़ियों का नाम चर्चा में आना तय होता है।

यही हाल एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम का भी रहा, जहाँ श्रेयस अय्यर को टीम में जगह न मिलने से फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। इसी बीच आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले इस फिनिशर खिलाड़ी को टीम से बाहर रखने पर चयनकर्ताओं की जमकर आलोचना की।

फिनिशर की जगह खाली न होने से छूटे यह खिलाड़ी – Aakash Chopra

पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि यह खिलाड़ी इसलिए नहीं चुना गया क्योंकि फिनिशर के तौर पर टीम में काफी खिलाड़ी मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि रिंकू सिंह को भले ही भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह न मिले, लेकिन शिवम दुबे को सातवे नंबर पर बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है।

आकाश चोपड़ा जिस खिलाड़ी के चयन न होने पर नाराजगी दिखाई है वो कोई नहीं बल्कि आईपीएल 2025 में पंजाब के फिनिशर विस्फोटक बल्लेबाज़ शशांक सिंह हैं। शशांक ने आईपीएल में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए पिछले दो सीजन में पंजाब किंग्स के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं।

फिनिशर की भीड़ में शशांक सिंह को करना होगा इंतज़ार – Aakash Chopra

अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) से पूछा गया कि शशांक को एशिया कप के लिए फिनिशर के रूप में क्यों नहीं चुना गया। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा,

"यह एक अच्छा सवाल है। उसका नंबर आएगा, लेकिन इतनी जल्दी नहीं आ सकता क्योंकि फिनिशर के तौर पर टीम में कोई जगह खाली नहीं है। रिंकू सिंह, एक फिनिशर के रूप में, फिलहाल बाहर रहेंगे, और शिवम दुबे शायद सातवें नंबर पर खेलेंगे अगर उन्हें खेलने का मौका मिलता है। हार्दिक पांड्या और जितेश शर्मा मौजूद हैं। जगह कहाँ है?"

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आगे कहा कि पंजाब किंग्स (PBKS) के इस बल्लेबाज के 2026 टी20 विश्व कप के लिए भी भारत की योजना में शामिल होने की संभावना नहीं है। इसपर उन्होंने आगे कहा,

"मैं शशांक सिंह को बहुत पसंद करता हूँ, वह कैसे आ सकते हैं? वह नहीं आ सकते। यही तो कहानी है। शशांक को इंतज़ार करना होगा। मुझे वह पसंद है, उसके पास हुनर है, और ऐसा नहीं है कि वह 22 या 25 साल का युवा है, लेकिन उसे अभी भी इंतज़ार करना होगा। टी20 विश्व कप तक, यह 50-50 है। मुझे नहीं लगता कि उसका नाम इतनी आसानी से आ सकता है।"

आईपीएल 2025 में बतौर फिनिशर शानदार प्रदर्शन

अगर आईपीएल 2025 की बात करें तो शशांक सिंह ने पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने 14 पारियों में 350 रन बनाए और 153.50 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। फिनिशर की भूमिका में उन्होंने कई बार टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया और इस बार टीम को 11 साल बाद फाइनल में पहुंचाया।

हालाँकि फाइनल में उन्होंने दमदार पारी खेलते हुए 30 गेंदों में तीन चौके और 6 छक्कों की मदद से 61 रन बनाये मगर उनकी यह पारी टीम के काम नहीं आई और 6 रन से फाइनल मैच हार गई। इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिला।

ये भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम आई सामने, सिर्फ 5 से भी कम ODI मैच खेलने वाले 10 खिलाड़ियों को मिला मौका

9 सितम्बर से होगा एशिया कप का आगाज़

एशिया कप 2025 का आगाज़ 9 सितम्बर से यूएई में होगा। इस प्रतियोगिता में आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जिनको दो-दो के ग्रुप में बांटा गया हैं। इन दोनों ग्रुप में चार-चार टीमें होंगी। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, ओमान और मेज़बान यूएई शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग शामिल हैं।

सूर्यकुमार की अगुवाई में भारतीय टीम अपना पहला मुक़ाबला 10 सितम्बर को मेज़बान यूएई के खिलाफ खेलेगा, जबकि 14 सितम्बर को पाकिस्तान के विरुद्ध खेलगा।

Asia Cup 2025 के लिए भारतीय टीम कुछ इस प्रकार हैं :

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

रिजर्व: प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल

यह भी पढ़े: एक बार फिर सामने आई कोहली से गंभीर की जलन, विराट को नहीं इस खिलाड़ी को बताया 'रन मशीन'

Tagged:

aakash chopra IPL 2025 cricket news Shashank Singh Asia Cup 2025 Aakash Chopra Statement

आकाश चोपड़ा एक क्रिकेट कमेंटेटर, यूट्यूबर और पूर्व क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 2003 के अंत से 2004 के अंत तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुछ समय तक खेला। चोपड़ा वर्तमान में जियोस्टार के लिए हिंदी क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में काम करते हैं। इससे पहले वे ईएसपीएनक्रिकइन्फो के लिए एक कॉलम लेखक के रूप में काम कर चुके हैं।

शशांक सिंह एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ-साथ दाएं हाथ के ऑफब्रेक गेंदबाज भी हैं।