यही है टीम इंडिया का वो एकमात्र क्रिकेटर, जिसके आगे गंभीर की भी नहीं चलती, कोच साहब भी उठाते इसके नखरें

Published - 26 Aug 2025, 04:31 PM | Updated - 26 Aug 2025, 04:38 PM

He Is Only Cricketer Of Team India In Front Of Whom Even Gambhir Cannot Compete Even Coach Sahib Would Raise His Tantrums

Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से पिछले कुछ समय में खिलाड़ियों के नियम से लेकर, स्क्वाड सेलेक्शन के पैटर्न में बदलाव महसूस किया गया है। बीसीसीआई द्वारा इस समय किसी की भी छोटी सी लापरवाही को भी बर्दाश्त नहीं किया जा रहा है। फिर वो चाहे सपोर्ट स्टाफ हो या फिर खिलाड़ी।

गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से अनुशासन पर काफी जोर डाला गया है। लेकिन यहां पर हम आपको टीम इंडिया (Team India) के एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जिसके नखरें खुद कोच गौतम गंभीर उठाने के तैयार है। हाल ही में बीसीसीआई द्वारा सिर्फ इस खिलाड़ी को दी गई छूट आलोचनाओं में घिरी थी। कौन है ये खिलाड़ी? क्यों इस खिलाड़ी को मिल रही बाकी खिलाड़ियों से ज्यादा सहूलियत? जानिए...

एशिया कप में इन 3 पाकिस्तानी खिलाड़ियों से Team India को रहना होगा सावधान, अकेले दम पर भारत को रौंद सकते

Team India का ये खिलाड़ी सहूलियत के चलते बटोर रहा सुर्खियां

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हाल ही में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा थे। लेकिन उन्होंने सीरीज की शुरुआत में ही साफ कर दिया था कि वो सीरीज के सिर्फ तीन मैचों में ही हिस्सा लेंगे। जिसके बाद दिग्गजों ने देश के लिए खेल रहे क्रिकेट और पर्सनल च्वाइस को लेकर डिबेट की। रिपोर्ट्स ये भी आईं कि गौतम गंभीर जसप्रीत बुमराह को टीम से बाहर का रास्ता भी दिखा सकते हैं। लेकिन अब उन्हें एशिया कप की स्क्वाड में चुन लिया गया है।

फैंस का याद आया श्रेयस और ईशान का मामला

भारतीय टीम (Team India) के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज और विकेटकीपर खिलाड़ी ईशान किशन को घरेलू क्रिकेट में खेलने से इनकार करने पर टीम के साथ ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बेदखल किया गया था। बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज ने साफ शब्दों में इस अनुशासनहीनता पर एक्शन बताया था।

ईशान ने इस एक्शन के बाद उनके फैसले के पीछे की वजह मानसिक शांति बताई थी। वहीं, श्रेयस घरेलू मैच खेलते दिखाई भी दिए थे। लेकिन फिर भी दोनों खिलाड़ियों कॉन्ट्रैक्ट में वापसी के लिए इंतजार करना पड़ा था। सोशल मीडिया पर फैंस ने बुमराह के मामले को लेकर सवाल उठाए हैं।

क्यों जसप्रीत बुमराह को मिली छूट?

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में तीन मैच खेलने की बात इसलिए की, क्योंकि बतौर तेज गेंदबाज सभी मैचों में भाग लेने से उनकी शारीरिक क्षमता पर फर्क पड़ता और इंजरी की संभावना भी बढ़ जाती है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह ने सभी मैच खेले थे, जिसकी वजह से आखिरी मैच में वो इंजर्ड हो गए थे।

इस वजह से वो चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए थे। इसी के चलते ये फैसाल किया गया था। इस फैसले की गंभीरता को देखते हुए कोच गौतम गंभीर और बीसीसीआई ने इसका सम्मान किया था। जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ये सहूलियत दी गई थी। फिर इंग्लैंड के साथ खेली गई पाँच मैच की टेस्ट सीरीज में भी वह सिर्फ 3 ही मैच खेलते नजर आए थे।

गौतम गंभीर की भी नहीं चल रही मर्जी

जसप्रीत बुमराह टी20 फॉर्मेट से भी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी 20 ओवर का मैच पिछले साल जुलाई में खेला था। वहीं, बात की जाए वनडे की तो पिछले दो सालों से उनका इस प्रारूप में कोई योगदान नहीं रहा है। जस्सी ने अपना अंतिम एकदिवसीय मैच नवंबर 2023 में खेला था। ऐसे में भारतीय फैंस का दावा है कि जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके सामने गौतम गंभीर की भी नहीं चलती।

बुमराह ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 48 टेस्ट मैचों में 219 विकेट, 89 वनडे मैचों में 149 विकेट और 70 टी-20 मैचों में 89 विकेट लिए हैं। बुमराह को दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में गिना जाता है। विश्व के तमाम दिग्गज बल्लेबाज गेंदबाज बुमराह की स्किल की तारीफ करते रहे हैं। उन्होंने अपनी सटीक गेंदबाजी से टीम इंडिया को तमाम मैच जिताए हैं।

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में जसप्रीत बुमराह को मिली छूट के बारे में लिखना किसी को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से नहीं लिखा गया है। इंग्लैंड सीरीज के बाद से ये विषय चर्चा में रहा है। ऐसे में रीडर्स को दोनों पक्ष से अवगत कराना इस लेख का उद्देश्य है।

ये भी पढ़ें- गिल (कप्तान), जडेजा (उपकप्तान), रोहित, श्रेयस, विराट, सिराज बाहर, दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय Team India

Tagged:

team india Gautam Gambhir bcci jasprit bumrah
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में आईसीसी टी-20 विश्व कप के फाइनल में अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था।

जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए 48 टेस्ट मैचों में 219 विकेट, 89 वनडे मैचों में 149 विकेट और 70 टी-20 मैचों में 89 विकेट लिए हैं।