"घटिया कैप्टेन था...", केविन पीटरसन ने किया गौतम गंभीर पर पलटवार, दिया ऐसा बयान, लग जाएगी मिर्ची

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"घटिया कैप्टेन था...", केविन पीटरसन ने किया गौतम गंभीर  पर  पलटवार, दिया ऐसा बयान, लग जाएगी मिर्ची

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और आईपीएल 2024 में केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं. गंभीर (Gautam Gambhir) ने हाल ही में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को ट्रोल करने वाले इंग्लैंड के कप्तान केविन पीटरसन के खिलाफ बयान दिया था. गंभीर का बयान काफी चर्चा में है. गंभीर के दिए बयान पर पीटरसन ने पलटवार किया है. आईए आपको दोनों के बयानों के बारे में बताते हैं.

Gautam Gambhir ने की थी पीटरसन की आलोचना

  • केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) आईपीएल 2024 में स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे हैं. सीजन के दौरान निराशाजनक दौर से गुजर रही मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की उन्होंने कई मौकों पर आलोचना की है. पीटरसन ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी को साधारण और निराशाजनक करार दिया है.
  • एक इंटरव्यू में इसी सवाल का जवाब देते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि, "पीटरसन को हार्दिक की कप्तानी पर कुछ भी बोलने से पहले अपने कप्तानी का रिकॉर्ड देख लेना चाहिए."
  • गंभीर स्पष्ट रुप से कहना चाहते थे कि पीटरसन का कप्तानी का रिकॉर्ड खराब है इसलिए वे पांड्या की कप्तानी पर बोलने का हक नहीं रखते हैं. अब इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने गंभीर के बयान पर जवाब दिया है.

पीटरसन ने दिया जवाब

  • गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) द्वारा अपने खिलाफ दिए बयान को केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने बेहद सहजता से लिया है.
  • पीटरसन ने गंभीर के बयान का जवाब देते हुए कहा कि, "वो गलत नहीं हैं, मेरा कप्तानी का रिकॉर्ड खराब है." पीटरसन का ये बयान उनकी इमानदारी का सबूत है.
  • वे सार्वजनिक रुप से ये स्वीकार कर रहे हैं कि वे एक खराब कप्तान थे. पीटरसन ने बड़ा दिल दिखाते हुए गंभीर के बयान को स्वीकार तो कर लिया लेकिन वे एक बड़े खिलाड़ी थे इसमें कोई शक नहीं.
  • दूसरी ओर ये जरुरी नहीं कि खराब रिकॉर्ड वाला कप्तान किसी दूसरे की कप्तानी की आलोचना न कर सके.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 खत्म होते ही इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का खत्म हो जाएगा खुमार, टीम इंडिया में मौका पाने को भी तरसते आएंगे नजर

पीटरसन का बतौर कप्तान रिकॉर्ड

  • केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) लंबे समय के लिए इंग्लैंड के कप्तान नहीं रहे. उन्होंने सिर्फ 3 टेस्ट और 12 वनडे में टीम की कमान संभाली थी.
  • कुल 15 मैचों में सिर्फ 5 में ही उन्हें जीत मिल सकी थी. अगर इस खिलाड़ी के करियर पर नजर डालें तो 104 टेस्ट में 23 शतक लगाते हुए 8181 रन और 136 वनडे में 9 शतक लगाते हुए 4440 रन इनके नाम दर्ज हैं.
  • 37 टी 20 मैचों में 7 अर्धशतक लगाते हुए पीटरसन ने 1176 रन बनाए हैं. पीटरसन 2010 में टी 20 विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सदस्य रहे हैं.

ये भी पढे़ें- न लक्ष्मण… न गौतम, BCCI इस दिग्गज को बनाना चाहती है भारतीय टीम का नया हेड कोच, नाम सुनकर नहीं होगी हैरानी

Gautam Gambhir kevin pietersen IPL 2024