"वो मेरा दोस्त है...", विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते पर गौतम गंभीर ने किया खुलासा, बयान सुन ट्रोलर्स को लगेगी मिर्ची
Published - 24 May 2025, 11:35 AM | Updated - 24 May 2025, 11:40 AM

Table of Contents
टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इन दिन सवालों के घेरे में हैं. इसके पीछे कारण यह कि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उनका ये फैसला ठीक इंग्लैंड के विरूद्ध खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले आया है. क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि कोच को उन्हें इस सीरीज के लिए रोकना चाहिए था. मगर ऐसा नहीं.
सोशल मीडिया पर फैंस टीम में दरार की बातें कर रहे हैं. इन दिनों टीम में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. कोच के रिश्ते सीनियर्स प्लेयर्स से बिगड़ चुके हैं. जिस पर पहली बा गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) रिएक्शन सामने आया. उन्होंने विराट कोहली से अपने रिश्तों पर भी चुप्पी तोड़ी है. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा ?
यह भी पढ़ें: विराट-रोहित के संन्यास पर गौतम गंभीर ने पहली बार तोड़ी चुप्पी
Gautam Gambhir ने विराट कोहली से अपने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी

विराट कोहली ने जैसे ही टेस्ट क्रिकेट संन्यास का ऐलान किया. ठीक वैसे टीम में दो-फाड़ की खबरे सामने आने लगी. क्योंकि, किसी को ये बात अजम नहीं हो रही हैं क्रिकेट के सबसे फिट खिलाड़ी ये फैसला कैसे ले सकते हैं. टीम में कुछ ना कुछ कलह है, जिसकी वजह से खिलाड़ी छोड़कर जा रहे हैं.
टीवी चैनल्स से लेकर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इसकी चर्चा हो रही है कि क्या गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के विराट कोहली से रिश्ते बिगड़ गए थे ? कोहली के संन्यास के पीछे गंभीर को विलेन बताया जा रहा है. लेकिन, न्यूज -18 के मुताबित ऐसा कुछ नहीं है. गंभीर और कोहली के रिश्ते काफी अच्छे हैं और दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं. गौतम गंभीर ने बताया कि
''मेरे और विराट के बीच सब कुछ ठीक है. वह मेरा दोस्त है.जो कुछ भी दिखाया जाता है वह टीआरपी पाने, अधिक व्यू पाने और प्रमोशन के लिए अच्छा हो सकता है. लेकिन, वास्तव में ऐसा कुछ नहीं है.''
संन्यास पर किसी को बोलने का अधिकार नही- Gautam Gambhir
विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास पर तरह-तरह की बातें की जा रही है. दोनों खिलाड़ियों को रिटायरमेंट दिलाने के दबाब बनाया गया. बला...बला न जाने क्या कुछ कहा जा गया. लेकिन, टीम इंडिया के मुख्य कोच मानते हैं कि एक क्रिकेट कब तक खेलेगा और कब संन्यास लेगा ये उसका व्यक्तिग फैसला है. उस पर किसी कोई अधिकार नहीं है.
यह सबका अपना व्यक्तिगत निर्णय है- Gautam Gambhir
टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभी ने संन्यास पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
''मुझे लगता है कि जब आप खेल शुरू करते हैं और जब आप खेल खत्म करना चाहते हैं, तो यह एक बहुत ही व्यक्तिगत निर्णय होता है.किसी को भी यह अधिकार नहीं है. चाहे वह कोच हो, चयनकर्ता हो या इस देश में कोई भी हो कि वह किसी को बताए कि उसे कब रिटायर होना है और कब नहीं. यह अंदर से आता है.''
यह भी पढ़े : विराट-रोहित के संन्यास पर गौतम गंभीर ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, युवाओं पर कही बड़ी बात