AB de Villiers: साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और आधुनिक क्रिकेट के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने वनडे विश्व कप से पहले एक बड़ा बयान दिया है. इस धाकड़ खिलाड़ी विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया में शामिल गेंदबाजों के बारे में अपनी राय रखी है और उनका पसंदीदा कौन है उसके बारे में बताया है. आईए जानते हैं कि साउथ अफ्रीकी लीजेंड किसे परफेक्ट मानते हैं.
Ab De Villiers ने इस भारतीय गेंदबाज की करी तारीफ
अपने यूट्युब चैनल पर भारतीय गेंदबाजों पर बात करते हुए एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा, 'सिराज बिल्कुल अविश्वसनीय रहे है, उसके बारे में सबसे खास बात उसका कभी हार न मानने वाला रवैया है. वो हमेशा आपके सामने होता है जो एक तेज गेंदबाज के लिए श्रेष्ठ गुण है.' इस बयान के बाद समझा जा सकता है कि सिराज किस तरह पूर्व साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज को अपना मुरीद बना चुके हैं.
AB Devilliers said "Siraj is just incredible, the stand out thing about him is the never give up attitude - he is in your face and it's a perfect quality for a fast bowler".
pic.twitter.com/hwrFXnMm8w — Johns. (@CricCrazyJohns) September 21, 2023
फाइनल मुकाबले में चौंकाया था
वनडे फॉर्मेट में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन चुके मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने एशिया कप 2023 के फाइनल में न सिर्फ श्रीलंका को बल्कि पूरे क्रिकेट वर्ल्ड को अपनी खौफनाक गेंदबाजी से सन्न कर दिया था. फाइनल में ऐसा लग रहा था जैसे सिराज ने गेंद नहीं आग का गोला बरसा रहे थे जिसका जवाब श्रीलंका के बल्लेबाजों के पास नहीं था. बता दें कि सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट लेते हुए श्रीलंक को 50 पर समेट भारत की 10 विकेट से खिताबी जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी.
जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज होंगे ट्रंप कार्ड
जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज माना जाता है. दुनियाभर के बल्लेबाज बुमराह से खौफ खाते हैं लेकिन विश्व कप से पहले सिराज का तूफानी अंदाज में उदय भारतीय टीम की चैंपियन बनने की संभावना को और प्रबल करता है. बुमराह और सिराज की जोड़ी भारत को विश्व चैंपियन बना सकती है. बता दें कि बुमराह ने 76 वनडे में 125 जबकि सिराज ने 29 वनडे में 53 विकेट लिए हैं.
ये भी पढे़ं- फिक्सिंग की वजह से एशिया कप 2023 का फाइनल जीती टीम इंडिया, मिले ये बड़े सबूत अब पुलिस करेगी जांच