'मेरे सामने बेनकाब हो चुके हैं..', जसप्रीत बुमराह को अपने आगे कुछ नहीं समझते बने डकेट, सिर चढ़कर बोल रहा घमंड
Published - 20 Mar 2025, 07:24 AM | Updated - 20 Mar 2025, 07:38 AM

Table of Contents
Ben Duckett: पिछले कुछ दिनों से इंग्लैंड के खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से ज्यादा बड़ी-बड़ी डींगे हांकने को लेकर चर्चा में हैं। खास तौर पर युवा ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट। इसका अंदाजा उनके हाल ही में दिए गए कुछ बयानों से लगाया जा सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उन्होंने बयान दिया था कि अगर हम भारत के खिलाफ सीरीज हार भी जाते हैं तो कोई दिक्कत नहीं है। क्योंकि हम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हरा देंगे। लेकिन हुआ इसका उल्टा हुआ और पूरी इंग्लिश टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई। अब एक बार फिर उन्होंने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर ऐसा ही बड़ा बयान दिया है, जो चर्चा में आ गया है। आइए सबसे पहले जानते हैं उन्होंने क्या कहा....?
जसप्रीत बुमराह को लेकर Ben Duckett ने दिया अजीबोगरीब बयान
दरअसल, भारत को आईपीएल के तुरंत बाद जून में इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां वह मेजबान टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज बैन डकेट (Ben Duckett) ने जसप्रीत बुमराह का सामना करने पर बड़ा ही अजीबोगरीब जवाब दिया है। उनका कहना है कि अब बुमराह में ऐसा कुछ नहीं है, जिससे उन्हें आश्चर्य हो। यानी वो आसानी से भारतीय गेंदबाज का सामना कर सकते हैं
"कुछ भी हैरान करने वाला नहीं होने वाला"- डकेट
बेन डकेट (Ben Duckett) ने जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा,
"मैंने बुमराह को पांच टेस्ट मैचों में खेला है। मुझे पता है कि वो मेरे खिलाफ क्या करने वाले हैं और अच्छी बात ये है कि मुझे पता है कि उन्हें मेरे खिलाफ क्या स्किल्स करनी हैं। इसलिए अब ऐसा कुछ भी हैरान करने वाला नहीं है, जो मुझे नहीं पता। हालांकि, हमारे लिए मोहम्मद शमी की रेड बॉल स्किल्स बुमराह जितनी ही खतरनाक हैं। लेकिन अगर मैं शुरुआती स्पैल में भी उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर पाया तो।"
इंग्लिश खिलाड़ी ओवर कॉन्फिडेंट
बेन डकेट (Ben Duckett) का उपरोक्त जसप्रीत बुमराह को लेकर दिया गया बयान से साफ दर्शाता है कि वो ओवर कॉन्फिडेंट हैं, जिसका खामियाजा वो चैंपियंस ट्रॉफी में भुगत चुके हैं। ऐसे में अगर वह जून में होने वाली टेस्ट सीरीज में बुमराह के खिलाफ नहीं खेल पाते हैं तो एक बार फिर अपने बड़बोले बयानों को लेकर चर्चा में आ जाएंगे। मालूम हो कि बुमराह इस समय दुनिया के नंबर वन तेज गेंदबाज हैं। दुनिया का शायद ही कोई ऐसा बल्लेबाज होगा जिसे बुमराह के खिलाफ खेलते हुए परेशानी का सामना न करना पड़ा हो।
भारत ने जीती थी सीरीज
इसके अलावा अगर भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की बात करें तो देखना होगा कि बेन डकेट (Ben Duckett) बुमराह का सामना कैसे करते हैं। दोनों के बीच यह जंग दिलचस्प होगी। गौरतलब है कि इंग्लैंड ने पिछले साल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था। भारत ने यह सीरीज 4-1 से जीती थी।
ये भी पढ़िए: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाली टीम के लिए BCCI ने खोला खजाना, इतने करोड़ का इनाम देने का किया ऐलान
Tagged:
team india Ben Duckett England Cricket Team jasprit bumrah