Rohit Sharma के इस बयान पर लगी पाकिस्तानी खिलाड़ी को मिर्ची, कहा: 'मैं रोहित शर्मा से सहमत नहीं हूं।'

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma: हाल ही में हुए भारत-श्रीलंका टेस्ट मुकाबले को भारतीय क्रिकेट टीम ने महज 3 दिन में जीत लिया था। इस मैच में टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में कपिल देव को पीछे छोड़ दिया और भारत के लिए टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  ने इस उपलब्धि के लिए रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की तारीफ की। रोहित (Rohit Sharma) के इस बयान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने नाराजगी जताई है और बेतुका बयान भी दिया है।

इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को लगी Rohit Sharma के बयान से मिर्ची

Rashid Latif on BCCI

हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बयान पर राशिद ने कहा कि आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) का अंतरराष्ट्रीय मैचों में प्रदर्शन इतना खास नहीं है। रशीद लतीफ ने रोहित (Rohit Sharma) के बयान पर नाराजगी जाहिर की और अपने यू-ट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा,'इसमें कोई शक नहीं है कि अश्विन एक जबरदस्त गेंदबाज हैं।

अगर घरेलू परिस्थितियों में एसजी गेंद से अश्विन (Ravichandran Ashwin) के परफॉर्मेंस को देखें तो इसमें कोई शक ही नहीं है कि वो इंडिया में बेस्ट स्पिनर हैं। हालांकि विदेशी परिस्थितियों में वो उतने सही नहीं हैं और मैं रोहित शर्मा से सहमत नहीं हूं। शायद रोहित शर्मा की जुबान फिसल गई होगी। प्लेयर्स को मोटिवेट करने का ये एक तरीका होता है।"

ऐसा रहा Ravichandran Ashwin का टेस्ट मुकाबले में प्रदर्शन

Rohit Sharma

अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपना टेस्ट डेब्यू 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए किया था। अश्विन ने अब तक भारत के लिए 85 टेस्ट मैच खेले हैं। अश्विन ने अपने करियर में अब तक 436 विकेट लिए हैं, और भारत के लिए टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।

अश्विन ने अपने करियर में 30 बार एक पारी में 5 या 5 से अधिक विकेट लिए हैं और 7 मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए हैं। श्रीलंका के खिलाफ आगमी टेस्ट मुकाबले में सबकी निगाहें अश्विन के खेल प्रदर्शन पर होगी।

bcci team india Rohit Sharma Ravichandran Ashwin rashid latif