Rohit Sharma: कहते हैं सफलता हमारी नाकामियों को ढ़क देती है वहीं असफलता आलोचनाओं को अवसर देती है. कुछ ऐसा ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ हो रहा है. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी की खूब तारीफ हुई थी लेकिन इंदौर में हुए तीसरे टेस्ट में हार और चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की बेहद मजबूत शुरुआत के बाद रोहित (Rohit Sharma) की कप्तानी पर सवाल उठने शुरु हो गए हैं.
Rohit Sharma की कप्तानी पर कार्तिक ने उठाए सवाल
ऑस्ट्रेलिया के साथ 9 मार्च से शुरु हुए सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट में पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने तगड़ी शुरुआत की और पहले दिन तक 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए. इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज और इस सीरीज में कमेंट्री कर रहे दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी पर सवाल उठाए. कार्तिक (Dinesh Karthik) ने साफ साफ कहा कि, रोहित सिर्फ ने दिन के आखिरी 9 ओवरों में खराब कप्तानी की.
नई गेंद लेना सही निर्णय नहीं था
क्रिकबज से बात करते हुए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा, "दिन के अधिकांश भाग में रोहित की कप्तानी अच्छी थी. उसने फील्ड प्लेसमेंट में लगातार बदलाव किया और अपनी पकड़ बनाए रखने की पूरी कोशिश की. पहले घंटे में कुछ रन जरुर बने लेकिन लगातार 2 विकेट गिरने के बाद स्थिति भारत के नियंत्रण में थी. स्मिथ और ख्वाजा को आसान बाउंड्री नहीं मिली. लेकिन जिस समय उन्होंने नई गेंद ली वो सही निर्णय नहीं था. इस पर विचार करना चाहिए था. आखिरी 9 ओवरों में बतौर कप्तान वो (Rohit Sharma) सही नहीं था."
अक्षर पटेल पर क्या बोले कार्तिक?
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) पर अपनी राय रखते हुए कहा, 'रोहित शर्मा की कप्तानी में अश्विन और जडेजा की मौजूदगी की वजह से अक्षर पटेल को गेंदबाजी के काफी मौके मिले हैं. अगर उन्हें तीसरे स्पिनर को रुप में टीम में शामिल किया गया है तो उन्हें मौके भी मिलने चाहिए जो नहीं मिल रहे हैं. उसे नई गेंद नहीं मिली है. वो लंबा है उसके पास उछाल है घरेलू परिस्थितियां भी उनके अनुकूल हैं. कप्तान रोहित के लिए तीनों स्पिनरों को समान मौका देना एक चुनौती जरुर है लेकिन उन्हें इसका समाधान ढूंढना होगी क्योंकि जब आप असफल होते हैं तो आपकी कमजोरी उजागर होने लगती है.'