"उन्होंने कोई भी ICC ट्रॉफी नहीं जीती..." आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली को बतौर कप्तान बताया फ्लॉप, दिया बड़ा बयान

Published - 04 Sep 2025, 11:48 AM | Updated - 04 Sep 2025, 12:03 PM

Virat Kohli 85

Virat Kohli : भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम जब भी लिया जाता है तो सबसे पहले उनकी बल्लेबाजी का जलवा आंखों के सामने आ जाता है। आधुनिक क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाने वाले कोहली (Virat Kohli) ने अपने बल्ले से कई मैच जिताए, असंख्य रिकॉर्ड तोड़े और दुनिया भर के गेंदबाजों के लिए खतरा बने। लेकिन जब बात कप्तानी की आती है तो तस्वीर उतनी चमकदार नहीं दिखती।

उन्होंने साल 2014 के बाद टेस्ट से महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद भारतीय टेस्ट टीम और साल 2017 से वाइट बॉल क्रिकेट की कमान संभाली और लगभग एक दशक तक भारतीय टीम का नेतृत्व किया। इस दौरान भारत ने देश-विदेश सरज़मी पर कई द्विपक्षीय सीरीज में शानदार जीत दर्ज की, परंतु ICC टूर्नामेंट की ट्रॉफी उनकी झोली में कभी नहीं आई। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी हैं।

आकाश चोपड़ा ने किया Virat Kohli पर बड़ा दावा

आकाश चोपड़ा ने अपने हालिया बयान में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी को “असफल” करार दिया। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि कोहली चाहे जितने भी बड़े बल्लेबाज हों, लेकिन कप्तानी के पैमाने पर उन्हें सफल नहीं माना जा सकता क्योंकि उन्होंने टीम को एक भी ICC खिताब नहीं दिलाया। चोपड़ा के मुताबिक, “महान खिलाड़ी होना और महान कप्तान होना अलग-अलग बातें हैं। विराट बल्लेबाजी में बेमिसाल थे, लेकिन कप्तानी में उनकी सबसे बड़ी कमी यही रही कि उन्होंने भारत को कोई ICC ट्रॉफी नहीं जिताई।”

व्यक्तिगत प्रदर्शन और कप्तानी का फर्क

विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन बतौर बल्लेबाज शानदार रहा। उनके बल्ले से हर फॉर्मेट में रन बरसते रहे। चाहे वनडे हो, टेस्ट हो या टी20—कोहली ने हमेशा टीम इंडिया की बल्लेबाजी को मजबूती दी। लेकिन कप्तानी के मामले में आकाश चोपड़ा का मानना है कि बड़े टूर्नामेंट जीतना ही कप्तान की असली कसौटी है और विराट वहां पिछड़ गए। टीम इंडिया उनके नेतृत्व में कई बार सेमीफाइनल और फाइनल तक तो पहुंची, लेकिन हर बार निर्णायक मौके पर हार गई।

ये भी पढ़े : एशिया कप 2025 से पहले रेप केस में फंसे खिलाड़ी के मामले पर हुई सुनवाई, कोर्ट ने सुनाया चौंका देने वाला फैसला

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका दौरे का किया जिक्र

आकाश चोपड़ा ने अपने बयान में यह भी कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में कुछ ऐतिहासिक मौके हाथ से निकल गए। इंग्लैंड में भारत सीरीज जीत के करीब था, लेकिन अंतिम टेस्ट अधूरा रहने और बाद में हार जाने से जीत का मौका चला गया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके घर में भारत कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई। इन नाकामियों ने कोहली की कप्तानी पर सवाल खड़े किए और आलोचकों को मौका दिया कि वह उन्हें “ट्रॉफीलेस कप्तान” कहें।

कप्तानी और नेतृत्व पर भी उठाए सवाल

चोपड़ा का कहना है कि कप्तान का असली मकसद टीम को बड़ी जीत दिलाना होता है। उन्होंने कहा, “कप्तान के तौर पर आपकी विरासत ट्रॉफियों से तय होती है। कोहली ने भले ही टीम को ऊर्जा और जुनून दिया, लेकिन जब बड़े टूर्नामेंट जीतने की बात आई तो वह हमेशा पीछे रह गए।” इस बयान ने क्रिकेट फैंस के बीच बहस छेड़ दी है कि क्या सिर्फ ट्रॉफियों से किसी कप्तान की सफलता तय की जानी चाहिए या फिर उनके नेतृत्व में टीम के प्रदर्शन को भी बराबरी से देखा जाना चाहिए।

रोहित शर्मा और कोहली में की तुलना

आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि रोहित ने 2024 में भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जिताकर इतिहास रचा। यही वजह है कि रोहित को कप्तान के तौर पर बड़ी सफलता मिल गई, जबकि कोहली बतौर कप्तान यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाए। चोपड़ा के मुताबिक, विराट और रोहित दोनों ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाई दी, लेकिन कप्तानी के रिकॉर्ड में रोहित आगे निकल गए।

Virat Kohli का करियर और अधूरी ख्वाहिशें

विराट कोहली (Virat Kohli) आज भी दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक हैं। उन्होंने 25,000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए और कई विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किए। लेकिन टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप जैसी बड़ी ट्रॉफियां उनके हाथ से फिसल गईं। यही कारण है कि उनके शानदार करियर के बावजूद कप्तानी का अध्याय हमेशा सवालों के घेरे में रहेगा।

आईसीसी टूर्नामेंटों में कप्तान के रूप में Virat Kohli के प्रदर्शन पर एक नज़र :

2017 चैंपियंस ट्रॉफी - फाइनल में पाकिस्तान से मिली हार
2019 वनडे विश्वकप - सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार
2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप - फाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार
2021 टी 20 विश्वकप - ग्रुप स्टेज में टूर्नामेंट से बाहर

एक या दो नहीं.... 20 से ज्यादा खिलाड़ियों ने कहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा, विराट-रोहित समेत कई धुरंधरों का नाम शामिल

Tagged:

Virat Kohli team india Rohit Sharma aakash chopra Champions trophy 2025

विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन किया, लेकिन बतौर कप्तान वह भारत को कोई भी ICC ट्रॉफी नहीं दिला सके।

कोहली की कप्तानी में भारत 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल, 2019 विश्वकप सेमीफाइनल, 2021 WTC फाइनल तक पहुंचा, लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रहा।