सालों से नहीं मिला था खेलने में मौका, लेकिन एशिया कप 2025 के लिए बोर्ड ने दिया टीम में मौका

Published - 05 Aug 2025, 12:22 PM | Updated - 05 Aug 2025, 12:34 PM

Did Not Get Chance To Play For Years But Board Gave Him A Chance In Team For Asia Cup 2025 1

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सिंतबर से होने वाली है। अगले साल आईसीसी टी-20 विश्वकप खेला जाना है। इसलिए इस बार इस एशियन टूर्नामेंट का आयोजन टी-20 फॉर्मेंट में होगा। इवेंट की मेजबानी भारत के पास है। लेकिन टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा। एशिया कप 2025 के लिए भाग लेने वाली सभी 8 टीमों ने अपनी तैयारियां तेजी से शुरू कर दी है।

अब इसी बीच में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम का ऐलान हुआ है। इस टीम में एक खिलाड़ी को मिली जगह ने सुर्खियां बटोरी है। सालों बाद इस प्लेयर की टीम में जगह बनी है। मुमकिन है कि ये विकेटकीपर बल्लेबाज एशिया कप में खेलता दिखाई देगा। कौन है ये खिलाड़ी, जिसकी हुई एशिया कप 2025 में एंट्री? जानिए....

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में वापसी करने को तैयार बैठे ये 3 खिलाड़ी, एक को तो सालों से नहीं मिला टेस्ट जर्सी पहनने का मौका

Asia Cup 2025 के लिए हुआ टीम का ऐलान

जैसा कि हमने आपको बताया कि 9 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत होने वाली है। इसका पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अब बांग्लादेश टीम ने इस इवेंट के लिए अपनी 25 खिलाड़ियों की एक प्रारंभिक टीम का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश टीम की कप्तानी का दायित्व 30 साल के लिटन दास पर है। आगामी टूर्नामेंट में लिटन दास टीम की कप्तानी करते दिखाई देंगे। बांग्लादेश टीम टूर्नामेंट से पहले नीदरलैंड्स के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।

Asia Cup 2025 स्क्वाड में सालों बाद शामिल हुआ ये खिलाड़ी

Did Not Get Chance To Play For Years But Board Gave Him A Chance In Team For Asia Cup 2025

बांग्लादेश की एशिया कप स्क्वाड में नुरुल हसन को सालों के बाद टीम में स्थान मिला है। वो साल 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी बार टी-20 टीम में खेलते दिखाई दिए थे। विकेटकीपर बल्लेबाज ने बांग्लादेश के लिए अब तक कुल 46 टी-20 मैच खेले हैं। जहां पर उन्होंने 445 रन बनाए हैं। हालांकि, इस दौरान उनके बल्ले से एक भी हाफ सेंचुरी नहीं निकली है।

31 साल के नुरुल हसन को बोर्ड ने उनके घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा परफॉर्म करने के बाद टीम में स्थान दिया है। नुरुल हसन के घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने के बावजूद उन्हें टीम में स्थान नहीं दिया गया था। लेकिन अब वो टी-20 फॉर्मेंट से सीधे एशिया कप में वापसी करते नजर आ सकते हैं। नुरुल हसन बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेंट में डेब्यू कर चुके हैं।

नुरुल हसन के करियर के आंकड़े

फॉर्मेटमैचरनऔसतस्ट्राइक रेटस्टंपिंग
टेस्ट1144022.0063.409
वनडे716582.5094.824
टी20I4644516.48118.359
तारीखमुकाबलास्थान
11 सितंबरबांग्लादेश बनाम हांगकांगअबू धाबी
13 सितंबरबांग्लादेश बनाम श्रीलंकाअबू धाबी
16 सितंबरबांग्लादेश बनाम अफगानिस्तानदुबई

बांग्लादेश की Asia Cup 2025 के लिए प्रारंभिक टीम-

लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, मोहम्मद नईम शेख, सौम्य सरकार, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद ताहिद हृदोय, जेकर अली अनिक, मोहम्मद मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद शमीम हुसैन, मोहम्मद नजमुल हुसैन शान्तो, मोहम्मद रिशाद हुसैन, शाक मेहदी हसन, मोहम्मद तनवीर इस्लाम, नसुम अहमद, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, मोहम्मद तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन, नाहिद राणा, मोहम्मद मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद शोरफुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, काजी नुरुल हसन सोहन, महिदुल इस्लाम भुइयां अंकोन, मोहम्मद सैफ हसन


ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 से बाहर हुए सूर्यकुमार यादव, तो कोच गंभीर अपने खास शिष्य को सौपेंगे टीम इंडिया की कप्तानी

Tagged:

bangladesh cricket team cricket news Nurul Hasan Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 Schedule
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर