"सबके सामने मुझे गाली दी..." 'हुक्का' कंट्रोवर्सी के बाद माही पर लगा एक और गंभीर आरोप, CSK के स्टार खिलाड़ी का सनसनीखेज दावा
Published - 02 Sep 2025, 09:13 PM | Updated - 02 Sep 2025, 09:18 PM

Table of Contents
CSK: जब भी भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता, उस समय हर किसी के मन में एक कैप्टन कूल वाली छवि उभरकर आती है। ऑनफील्ड से लेकर ऑफ द फील्ड काफी कम बार धोनी को गुस्से में देखा गया है। मगर अब एक स्टार खिलाड़ी ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है।
सीएसके (CSK) के इस खिलाड़ी ने माही पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने सबके सामने गाली दी थी। जबकि इस बयान के सामने आने के बाद क्रिकेट जगत में सनसनी मच गई है। थाला के फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी का बचाव करते नजर आ रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं किस खिलाड़ी ने पूर्व कप्तान धोनी को लेकर यह चौंकाने वाला बयान दिया है।
CSK के खिलाड़ी ने दिया चौंकाने वाला बयान
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। बता दें कि, मोहित को धोनी का काफी करीबी शख्स माना जाता है, जबकि वह साल 2015 में विश्व कप टीम का हिस्सा भी थे, जो कि ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था।
मोहित ने चैंपियंस लीग (अब बंद हो चुकी है) का एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि वह उनपर अचानक गुस्सा हो गए थे। चैंपियंस लीग के दौरान धोनी ने एक मुकाबले में गेंदबाजी के लिए ईश्वर पांडे (जो कि एक तेज गेंदबाज हैं) को गेंदबाजी के लिए बुलाया था, लेकिन तब मोहित को लगा की माही उनको बुला रहे हैं, और ऐसे में उन्होंने अपना रन अप भी लेना शुरू कर दिया था। इस बात पर धोनी भड़क गए और मोहित को जमकर खरी-खोटी सुनाने लगे।
शांत स्वभाव के हैं धोनी
मोहित शर्मा ने हाल ही में क्रिकट्रैकर को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने चैंपियंस लीग का किस्सा सुनाते हुए कहा कि ‘
‘’’माही भाई का स्वभाव काफी शांत है। आप उनसे गुस्से की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं करते हैं। लेकिन, जब वह आप पर गुस्सा होते हैं, तो एक युवा होने के कारण आप घबरा जाते हैं। ऐसा ही एक बार मेरे साथ हुआ। चैंपियंस लीग टी20 (CSK) में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक मैच (17 सितंबर 2014, लीग का पहला मैच) के दौरान धोनी मेरे पर गुस्सा हो गए।’’
माही भाई ने दी थी गाली-मोहित शर्मा
मोहित शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में पहली बार साल 2013 में आए थे, और इसके बाद 2014, 2015 में भी उन्होंने येलो आर्मी (CSK) के लिए खेला। हालांकि, साल 2016, 2017 में प्रतिबंध के बाद मोहित शर्मा पंजाब किंग्स चले गए, और दो साल पंजाब का प्रतिनिधित्व करने के बाद साल 2019 में उन्हें एक बार फिर येलो आर्मी (CSK) में वापसी का मौका मिला।
हालांकि, तब उन्हें सिर्फ एक मैच बाद ही बाहर कर दिया गया। मगर मोहित ने अपने साल 2014 के चैंपियंस लीग के हिस्से को सुनाते हुए कहा कि
WHEN DHONI LOST HIS COOL 👀
— Cricket.com (@weRcricket) September 2, 2025
"There was a moment in the CLT20 against the Kolkata Knight Riders, Mahi bhai called Ishwar Pandey to bowl, but I thought he called me. I started my run-up, but Mahi bhai said he didn't call me to bowl, and he tried calling Ishwar. The umpire said I… pic.twitter.com/K0YriIIdZQ
‘’माही भाई ने ईश्वर पांडे को गेंदबाजी करने के लिए बुलाया, लेकिन मुझे लगा कि उन्होंने मुझे बुलाया है। मैंने रनअप लेना शुरू कर दिया, लेकिन माही भाई ने कहा कि उन्होंने मुझे गेंदबाजी करने के लिए नहीं बुलाया है।
उन्होंने ईश्वर को बुलाने की कोशिश की। अंपायर ने कहा कि मुझे गेंदबाजी जारी रखनी होगी क्योंकि मैंने दौड़ना शुरू कर दिया था। वह मुझ पर गुस्सा हो गए और मुझे गाली दी। मैंने पहली गेंद पर यूसुफ भाई का विकेट लिया। जश्न के दौरान भी माही भाई मुझे गाली देते रहे।’’
इरफान पठान ने भी दिया था चौंकाने वाला बयान
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)(CSK) के पूर्व खिलाड़ी मोहित शर्मा से पहले टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने साल 2020 में स्पोर्ट्स तक को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि
“हां, मैंने उनसे पूछा था। 2008 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान, माही भाई का बयान मीडिया में आया कि इरफान अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे थे। इसलिए मुझे लगा कि मैंने पूरी सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की है, इसलिए मैंने माही भाई से इस बारे में पूछा।
मुझे किसी के कमरे में हुक्का रखने या इस बारे में बात करने की आदत नहीं है। हर कोई जानता है। कभी-कभी अगर आप इसके बारे में बात नहीं करते हैं, तो यह बेहतर है। एक क्रिकेटर का काम मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करना होता है और मैं इसी पर ध्यान केंद्रित करता था।”
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर