HB-W vs SS-W 19th T20 Prediction in Hindi: सिडनी सिक्सर्स थाम पाएगी हरिकेन्स की रफ्तार? जानें स्टार प्लेयर, अनुमानित स्कोर और विजेता टीम

Published - 21 Nov 2025, 05:02 PM | Updated - 21 Nov 2025, 05:04 PM

HB-W vs SS-W 19th T20 Prediction
HB-W vs SS-W 19th T20 WBBL 2025

WBBL 2025: होबर्ट हरिकेंस वूमेन टूर्नामेंट में लगातार 5 मैच जीतकर पहले स्थान पर है दूसरी तरफ सिडनी सिक्सर्स ने 4 में से 2 मैच जीते हैं और वह 4 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है इस मैच में सिडनी सिक्सर्स अंकतालिका में ऊपर जाने का प्रयास करेगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

HB-W vs SS-W 19th T20 WBBL 2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:

  • मैच: होबर्ट हरिकेंस वूमेन vs सिडनी सिक्सर्स वूमेन 19वा मैच

  • स्टेडियम: बेलेरिव ओवल, होबर्ट

  • मैच की तारीख: 22 नवंबर 2025

  • लाइव स्ट्रीमिंग (भारत में): Jio Hotstar, FAN CODE पर उपलब्ध होगी

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (पिछले 5 साल):

मैचहोबर्ट हरिकेंस वूमेन ने जीतेसिडनी सिक्सर्स वूमेन ने जीतेड्रॉ/टाई
10280

यह भी पढ़ें: SS-W vs MS-W 17th T20 Prediction in Hindi: रोमांचक भिड़ंत में कौन करेगा मैच पर कब्जा? जानें स्टार प्लेयर, अनुमानित स्कोर और विजेता टीम

दोनों टीमों की हालिया फॉर्म:

हरिकेंस वूमेन लगातार पांच मैच जीतकर अच्छी फार्म में है वही सिडनी सिक्सर्स वूमेन पिछले 5 में से सिर्फ 2 मैच जीत पाई है।

होबर्ट हरिकेंस वूमेन WWWWW
सिडनी सिक्सर्स वूमेन LWLWL

बेलेरिव ओवल, होबर्ट में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

यह मैच बेलेरिव ओवल, होबर्ट में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक 42 मैच खेले गए हैं जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 139 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 128 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 10 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs38 Runs38 Runs
10 Overs64 Runs66 Runs
15 Overs109 Runs102 Runs
20 Overs151 Runs140 Runs

इस मैदान पर बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 52% मैच जीते हैं।

HB-W vs SS-W 19th T20 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • डैनियल वायट: होबार्ट हरिकेनस वूमेनटीम के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। इन्होंने पांच पारियों में 272 रन बनाए हैं। इस मैच में भी एक बड़ी पारी की उम्मीद है।

  • लिज़ेल ली: होबर्ट हरिकेंस वूमेन की तरफ से दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। इन्होंने 154 रन बनाए हैं यह भी तेजी से 30-40 रन जोड़ सकती हैं।

HB-W vs SS-W 19th T20 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • हीथर ग्राहम: होबर्ट हरिकेंस वूमेन के तरफ से अभी तक इन्होंने 5 मैच में 10 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकती हैं।

  • एश्ले गार्डनर: सिडनी सिक्सर्स की कप्तान और प्रमुख खिलाड़ी हैं इन्होंने अभी तक 7 विकेट लिए हैं यह भी इस मैच में 1 से 2 विकेट ले सकती हैं।

HB-W vs SS-W 19th T20 Prediction: किस टीम की होगी जीत?

होबर्ट हरिकेंस वूमेन शानदार फार्म में चल रही है और टूर्नामेंट में लगातार 5 मैच जीत चुकी है। दूसरी तरफ सिडनी सिक्सर्स वूमेन का सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। होबर्ट हरिकेंस वूमेन टीम की सलामी बल्लेबाज अच्छी फार्म में है और गेंदबाजी यूनिट से हीथर ग्राहम ने बल्लेबाजों को बांधकर रखा है।

दूसरी तरफ सिडनी सिक्सर्स में एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी मौजूद है लेकिन यह अपनी क्षमता अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाई है। जिसके चलते होबर्ट हरिकेंस वूमेन इस मैच में आगे है।

HB-W vs SS-W 19th T20 Prediction: संभावित प्लेइंग-XI:

होबर्ट हरिकेंस वूमेन: 1. लिज़ेल ली (विकेटकीपर), 2. डैनियल वायट-हॉज, 3. नैटली साइवर-ब्रंट, 4. निकोला कैरी, 5. हीथर ग्राहम, 6. एलीस विलानी (कप्तान), 7. रेचल ट्रेनमैन, 8. मौली स्ट्रानो, 9. लॉरेन स्मिथ, 10. हेली सिल्वर-होम्स, 11. लिंसे स्मिथ

सिडनी सिक्सर्स वूमेन: 1. एश्ले गार्डनर (कप्तान), 2. एलिस पेरी, 3. सोफिया डंकले, 4. एलिसा हीली (विकेटकीपर), 5. मैटलन ब्राउन, 6. एरिन बर्न्स, 7. मैडी विलियर्स, 8. मैथिल्डा कारमाइकल, 9. काओइमहे ब्रे, 10. लॉरेन कुआ, 11. लॉरेन चीटल

होबर्ट हरिकेंस वूमेन बनाम सिडनी सिक्सर्स वूमेन WBBL 2025 के लिए स्क्वाड:

होबर्ट हरिकेंस वूमेन: हीथर ग्राहम, हेली सिल्वर-होम्स, मौली स्ट्रानो, रेचल ट्रेनमैन, लिंसे स्मिथ, निकोला कैरी, रूथ जॉनस्टन, रेचल ट्रेनमैन, मौली स्ट्रानो, लिजेल ली (wk), एलिस विलानी (c), नैटली साइवर-ब्रंट, लॉरेन स्मिथ, कैली विल्सन, डेनियल वायट-हॉज

सिडनी सिक्सर्स वूमेन: एलिस पेरी, अमेलिया केर, एशले गार्डनर (c), सोफिया डंकले, मथिल्डा कारमाइकल, एरिन बर्न्स, लॉरेन चीटल, कोर्टनी सिप्पेल, मैटलन ब्राउन, मैडी विलियर्स, एम्मा मैनिक्स-गीव्स (wk), एल्सा हंटर, फ्रेंकी निकलिन, काओइमहे ब्रे

Tagged:

HB-W vs SS-W 19th T20 Prediction HB-W vs SS-W
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

यह मैच 22 नवंबर को बेलेरिव ओवल, होबर्ट में खेला जाएगा।

होबार्ट हरीकेन्स शानदार लय में है और लगातार जीत के साथ आगे बढ़ रही है।

पिच और दोनों टीमों की बैटिंग को देखते हुए पहली पारी में 140–155 तक का स्कोर बन सकता है।