HB-W vs PS-W Final T20 Prediction in Hindi: कौन उठाएगा ट्रॉफी? जानें टॉप प्लेयर, अनुमानित स्कोर और पूरी मैच प्रेडिक्शन रिपोर्ट

Published - 12 Dec 2025, 01:34 PM | Updated - 12 Dec 2025, 01:39 PM

HB-W vs PS-W Final T20 Prediction
HB-W vs PS-W Final T20 WBBL 2025

WBBL 2025: होबर्ट हरीकेंस वूमेन और पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन के बीच वूमेन बिग बैश लीग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन टीम ने चैलेंजर मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स को 11 रन से हराकर इस मैच में जगह बनाई है। दूसरी तरफ होबर्ट हरीकेंस पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी थी। दोनों टीमें इस मुकाबले में ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाने के पक्के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

HB-W vs PS-W Final T20 WBBL 2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:

  • मैच: होबर्ट हरीकेंस वूमेन vs पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन

  • स्टेडियम: बेलराइव ओवल, होबार्ट, (ऑस्ट्रेलिया)

  • मैच की तारीख: 13 दिसंबर 2025 (01:45 PM)

  • लाइव स्ट्रीमिंग (भारत में): Jio Hotstar, Star Sports Network पर उपलब्ध होगी।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

मैचहोबर्ट हरीकेंस वूमेन ने जीतेपर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन ने जीतेड्रॉ/टाई
10550

यह भी पढ़ें: SS-W vs PS-W Challenger T20 Prediction in Hindi: चैलेंजर मुकाबले में कौन मारेगा बाजी? पढ़ें टॉप प्लेयर, स्कोर और मैच प्रेडिक्शन

हालिया फॉर्म:

होबर्ट हरीकेंस वूमेन ने पिछले 5 में से 3 मैच जीतें है वही पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन ने पिछले 5 में से 4 मैच जीते हैं।

होबर्ट हरीकेंस वूमेन WWLLW
पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन WWWWL

बेलराइव ओवल, होबार्ट पिच रिपोर्ट:

यह मैच बेलराइव ओवल, होबार्ट, (ऑस्ट्रेलिया) में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक 45 मैच खेले गए हैं जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 141 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 129 रन है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 53% मैच जीते हैं और तेज गेंदबाजों ने 64% विकेट लिए हैं।

आइए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 10 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs44 Runs43 Runs
10 Overs73 Runs70 Runs
15 Overs118 Runs108 Runs
20 Overs160 Runs148 Runs

HB-W vs PS-W Final T20 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • बेथ मूनी: इन्होंने पिछले मैच में 76 रन बनाए हैं। यह काफी अच्छी फार्म में चल रही है अभी तक 517 रन बना चुकी हैं। इस मैच में भी बड़ा स्कोर कर सकती हैं।

  • डेनियल वायट-हॉज: होबार्ट की तरफ से टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज है। इन्होंने 9 मैच में 416 रन बनाए हैं। इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं।

HB-W vs PS-W Final T20 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • हीथर ग्राहम: होबार्ट की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। इन्होंने अभी तक 14 विकेट लिए हैं इस मैच में यह 1 से 2 विकेट ले सकती हैं।

  • सोफी डिवाइन: यह काफी अनुभवी ऑलराउंडर है। इन्होंने अभी तक 15 विकेट लिए हैं और 201 रन बनाए हैं। इस मैच में भी 1-2 विकेट और 30 से 40 रन बना सकती हैं।

HB-W vs PS-W Final T20 Prediction: किस टीम की होगी जीत?

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन इस साल वूमेन बिग बैश लीग में ट्रॉफी उठा सकती है। पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन लगातार 4 मैच जीतकर अच्छी फार्म में है। सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी बल्ले के साथ काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है गेंदबाजी यूनिट में क्लोई एन्सवर्थ और कप्तान सोफी डिवाइन ने अच्छा प्रदर्शन किया है। दूसरी तरफ होबर्ट हरीकेंस वूमेन डेनियल वायट-हॉज और नैट साइवर-ब्रंट पर निर्भर करती है।

HB-W vs PS-W Final T20 Prediction: संभावित प्लेइंग-XI:

होबर्ट हरीकेंस वूमेन: लिज़ेल ली (विकेट कीपर), डेनियल वायट-हॉज, नैट साइवर-ब्रंट, निकोला कैरी, एलिस विलानी (कप्तान), हीथर ग्राहम, रेचल ट्रेनमैन, हेली सिल्वर-होम्स, मौली स्ट्रानो, लॉरेन स्मिथ, लिंसे स्मिथ

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन: बेथ मूनी (विकेट कीपर), केटी मैक, मैडी डार्क, सोफी डिवाइन (कप्तान), फ्रेया केम्प, पेज स्कोल्फील्ड, क्लोई एन्सवर्थ, अलाना किंग, लिली मिल्स, रूबी स्ट्रेंज, एमी एडगर

होबर्ट हरीकेंस वूमेन बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन WBBL 2025 के लिए स्क्वाड:

होबर्ट हरीकेंस वूमेन: निकोला कैरी, हीथर ग्राहम, रूथ जॉनस्टन, लिज़ेल ली, नैट साइवर-ब्रंट, हेले सिल्वर-होम्स, लॉरेन स्मिथ, लिंसे स्मिथ, मौली स्ट्रानो, रेचल ट्रेनमैन, एलिस विलानी (कप्तान), कैली विल्सन, डेनियल वायट-हॉज, कैथरीन ब्राइस, एमी स्मिथ, इसाबेला मालगियोग्लियो

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन: क्लोई एन्सवर्थ, मैडी डार्के, सोफी डिवाइन (कप्तान), एमी एडगर, मिकायला हिंकले, एबोनी होस्किन, फ्रेया केम्प, अलाना किंग, केटी मैक, शे मैनोलिनी, लिली मिल्स, बेथ मूनी, क्लोई पिपारो, पेज स्कोल्फील्ड, रूबी स्ट्रेंज

Tagged:

Hobart Hurricanes Women Perth Scorchers Women HB-W vs PS-W Final T20 Prediction HB-W vs PS-W Final WBBL WBBL Final 2025
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

वूमेन बिग बैश लीग का फाइनल मैच 13 दिसंबर को बेलराइव ओवल, होबार्ट, (ऑस्ट्रेलिया) में खेला जाएगा।

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन इस साल वूमेन बिग बैश लीग में ट्रॉफी उठा सकती है।
Download Cricket Addictor App