HB-W vs BH-W 10th T20 Prediction in Hindi: WBBL के 10वें मैच में कौन बरसाएगा चौके-छक्के और किसे मिलेंगे विकेट? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Published - 14 Nov 2025, 03:14 PM

HB-W vs BH-W 10th T20 Prediction
HB-W vs BH-W 10T20I WBBL 2025

HB-W vs BH-W 10th T20 Prediction: होबार्ट हरीकेंस वूमेन बनाम ब्रिसबेन हीट वूमेन वूमेन बिग बैश लीग 10वा मैच सिडनी में खेला जाएगा। होबार्ट हरिकेनस ने अभी तक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने दोनों मैच जीतकर पहले स्थान पर है। दूसरी तरफ ब्रिसबेन हीट दोनों मैच हारकर अंतिम स्थान पर है। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (पिछले 5 साल):

मैचहोबार्ट हरीकेंस वूमेन ने जीतेब्रिसबेन हीट वूमेन ने जीतेड्रॉ/टाई
10550

यह भी पढ़ें : AS-W vs MR-W Match Prediction in Hindi: WBBL के 9वें मुकाबले में कितना बनेगा स्कोर, कौन करेगा बल्ले और गेंद से कमाल? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

दोनों टीमों की हालिया फॉर्म:

होबार्ट हरीकेंस वूमेन लगातार पांच मैच जीतकर अच्छी फार्म में है दूसरी तरफ ब्रिसबेन हीट वूमेन ने अपने पिछले 5 में से 1 मैच जीता है।

होबार्ट हरीकेंस वूमेन WWWWW
ब्रिसबेन हीट वूमेन LLLLW

ड्रमोयन ओवल सिडनी में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

होबार्ट हरीकेंस वूमेन बनाम ब्रिसबेन हीट वूमेन मैच Drummoyne Oval, Sydney Australia में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक 25 मैच खेले गए हैं जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 122 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 106 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 10 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs39 Runs38 Runs
10 Overs63 Runs62 Runs
15 Overs92 Runs95 Runs
20 Overs136 Runs95 Runs

इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 64% मुकाबले जीते हैं।

HB-W vs BH-W 10th T20 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • डेनिएल व्याट: होबार्ट हरीकेंस वूमेन टीम की सलामी बल्लेबाज हैं। इन्होंने अभी तक 2 मैच में 135 रन बनाए हैं। इस मैच में भी बड़ी पारी खेल सकती हैं।

  • चिनेल हेनरी: ब्रिसबेन हीट के तरफ से इन्होंने अभी तक सर्वाधिक रन बनाए हैं। इन्होंने 2 मैच में 68 रन बनाए हैं इस मैच में भी अच्छा योगदान कर सकती हैं।

HB-W vs BH-W 10th T20 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • हेले सिल्वर-होम्स: होबार्ट हरीकेंस वूमेन के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। इन्होंने 2 मैच में 5 विकेट लिए हैं।

  • ग्रेस हैरिस: यह काफी अनुभवी ऑल राउंडर है इन्होंने अभी तक 3 विकेट लिए हैं और 46 रन बनाए हैं। इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकती हैं।

HB-W vs BH-W 10th T20 Prediction: किस टीम की होगी जीत?

होबार्ट हरिकेनस वूमेन टूर्नामेंट में शानदार फार्म में है और शुरुआती दोनों मैच जीतकर पहले स्थान पर चल रही है। दूसरी तरफ ब्रिसबेन हीट ने अभी तक काफी खराब प्रदर्शन किया है और अंतिम स्थान पर है। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले मुकाबले पर नजर डाली जाए तो होबर्ट हरिकेनस ने लगातार 3 मैच ब्रिसबेन हीट के खिलाफ जीते हैं।

इन दोनों के बीच पिछला मैच T20 स्प्रिंग फाइनल खेला गया जिसमें होबार्ट हरिकेनस 88 रन से विजेता रही थी। इस मैच में भी ओवर्ट अपने दबदबे को कायम रख सकती है।

होबार्ट हरीकेंस वूमेन बनाम ब्रिसबेन हीट वूमेन मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

होबार्ट हरीकेंस वूमेन: 1. लिज़ेल ली (विकेट कीपर), 2. डेनिएल व्याट-हॉज, 3. नेटली साइवर-ब्रंट, 4. निकोला केरी, 5. हीथर ग्राहम, 6. एलिस विलानी (कप्तान), 7. हेले सिल्वर-होम्स, 8. मौली स्ट्रानो, 9. लॉरेन स्मिथ, 10. कैली विल्सन, 11. लिन्सी स्मिथ

ब्रिसबेन हीट वूमेन: 1. चार्ली नॉट, 2. ग्रेस हैरिस, 3. जेमिमा रोड्रिग्स, 4. जेस जोनासेन (कप्तान), 5. चिनेल हेनरी, 6. सियाना जिंजर, 7. जॉर्जिया रेडमायने (विकेट कीपर), 8. नादिन डी क्लार्क, 9. एनी ओ'नील, 10. निकोला हैनकॉक, 11. लुसी हैमिल्टन

होबार्ट हरीकेंस वूमेन बनाम ब्रिसबेन हीट वूमेन WBBL 2025 के लिए स्क्वाड:

होबार्ट हरीकेंस वूमेन: हीथर ग्राहम, हेले सिल्वर-होम्स, मौली स्ट्रानो, रेचल ट्रेनमैन, कैथरीन ब्राइस, लिन्सी स्मिथ, निकोला केरी, रूथ जॉनस्टन, रेचल ट्रेनमैन, मौली स्ट्रानो, लिज़ेल ली (विकेटकीपर), एलिस विलानी (कप्तान), नताली साइवर-ब्रंट, लॉरेन स्मिथ, कैली विल्सन, डेनिएल व्याट-हॉज

ब्रिसबेन हीट वूमेन: जेस जोनासेन (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, चिनेल हेनरी, ग्रेस हैरिस, चार्ली नॉट, नादिन डी क्लार्क, जॉर्जिया रेडमायने (विकेट कीपर), निकोला हैनकॉक, एनी ओ'नील, लुसी हैमिल्टन, ग्रेस पार्सन्स, बोनी बेरी, सियाना जिंजर, लिली बैसिंगथवेट, क्लोडाग रयाल, लुसी बॉर्के, मिकायला व्रिगली (विकेट कीपर)

Tagged:

Brisbane Heat Women Hobart Hurricanes Women WBBL 2025 HB-W vs BH-W HB-W vs BH-W 10th T20 Prediction

होबार्ट हरिकेनस वूमेन ने दो मैच जीते हैं और वह पहले स्थान पर चल रही है वहीं ब्रिसबेन हीट दोनों मैच हारकर अंतिम स्थान पर है।

WBBL 2025 का 10वां मुकाबला Drummoyne Oval, Sydney Australia में खेला जाएगा।

पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों को शुरुआत में स्विंग मिलती है, लेकिन बाद में बल्लेबाज़ रन आसानी से बना सकते हैं।