जानिए अब तक विश्व में खेली जा रही सभी बड़ी लीगों में कितने गेंदबाजो ने लिया हैट्रिक

author-image
पाकस
New Update
IPL Archive: क्या आप जानते हैं आईपीएल में किस गेंदबाज ने लिए हैं हारे हुए मैचों में सबसे ज्यादा विकेट

भारत में क्रिकेट के खेल को धर्म की तरह पूजा जाता है. इसीलिए यहां पर 2008 में शुरू हुए इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premiere League) को मेले की तरह माना जाता है. जहां सभी दिग्गज क्रिकेटरों का जमघट लगता है. आईपीएल ने क्रिकेट की दुनिया में क्रांति सी ला दी है. क्रिकेट उन वैश्विक खेलो में से एक है जो क्लब के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खेला जाता है.

इसी रोमांच को देखकर लीग में फ्रेंचाइजियों ने भी दिलचस्पी दिखाई है. आईपीएल की तर्ज पर ही दुनिया में कई और क्रिकेट लीग खेले जाते हैं. जैसे बिग बैश लीग, कैरेबियन लीग, पाकिस्तान सुपर लीग आदि. वैसे तो सभी टी20 लीगों में बल्लेबाज हावी रहते हैं. लेकिन, गेंदबाजों का प्रदर्शन देखते हुए आज हम बात करेंगे सभी लीगों में ली गई हैट्रिक की. तो चलिए शुरू करते हैं.

1. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premiere League)

Indian Premiere League

2008 में आईपीएल का पहला संस्करण खेला गया था. जिसमें शेन वार्न की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम विजेता बनी थी. उसके बाद से अभी तक 13 संस्करण खेले जा चुके हैं और 14वें को कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण बीच में ही स्थगित कर देना पड़ा. लेकिन, आज हम इसके बारे में नहीं बताएंगे. बल्कि ये बताएंगे कि अभी तक कुल 16 गेंदबाजों ने 19 बार हैट्रिक विकेट लिए हैं.

जिसकी शुरुआत पहले सीजन में ही चेन्नई सुपर किंग्स के लक्ष्मीपति बालाजी ने किंग्स इलेवन पंजाब के तीन गेंदों पर तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेज कर की थी. उसी सीजन में चेन्नई के ही मखाया नतिनी ने कोलकाता के खिलाफ और दिल्ली डेयरडेविल्स के अमित मिश्रा ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ हैट्रिक ली थी. आईपीएल में दिल्ली के गेंदबाज अमित मिश्रा ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा तीन और युवराज सिंह ने दो हैट्रिक ली हैं.

2. बिग बैश लीग (Big Bash League)

BBL

इंडियन सुपर लीग की अपार सफलता को दखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी घरेलू प्रोफेशनल टी20 लीग की शुरुआत की. इस लीग को 2011 में शुरू किया गया था. तब से अभी तक आठ टीमों के साथ कुल 10 खेले जा चुके हैं. पर्थ स्कोचर्स और सिडनी सिक्सर्स ने तीन-तीन बार ख़िताब अपने नाम किया है. लसिथ मलिंगा ने पर्थ स्कोचर्स की तरफ से खेलते हुए चार ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे.

जो टूर्नामेंट का सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन है. यही नहीं टूर्नामेंट में कुल 6 बार हैट्रिक ली जा चुकी है. जिसमें से मलिंगा के नाम एक भी नहीं है. जी बिग बैश की पहली हैट्रिक होबार्ट हरिकेन के जेविअर दोहेर्टी ने सिडनी थंडर के साइमन कीन, रयान कार्टर्स और कैमरून बोरगस के विकेट झटक कर ली थी. इस लीग में एंड्रू टाय ने सबसे ज्यादा 2016-2017 और 2017-2018 में दो बार हैट्रिक ली है.

3. पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League)

PSL

पांच टीमों के साथ 9 सितम्बर 2015 को अस्तित्व में आया पाकिस्तान सुपर लीग के अभी तक पांच सीजन खेले जा चुके हैं. छठा कोरोना की वजह से अभी शुरू नहीं हुआ है. 2017 में पाकिस्तान की इस निजी लीग में एक और टीम के जुड़ने से कुल संख्या छह पर पहुंच गई है. इस्लामाबाद यूनाइटेड दो बार खिताबी अपने नाम कर सबसे सफल टीम बन चुकी है. टूर्नामेंट में अभी तक सिर्फ चार ही बार हैट्रिक ली गई है. 2016 में कराची किंग्स के मोहम्मद आमिर ने, 2018 में मुल्तान सुल्तांस के इमरान ताहिर और जुनैद खान ने और 2019 में इस्लामाबाद यूनाइटेड के मोहम्मद शमी ने लगातार तीन गेंदों पर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है.

4. कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League)

CPL

कैरेबियन देश की पर्सनल टी20 लीग का नाम है कैरेबियन प्रीमियर लीग. जिसे 2013 में शुरू किया गया था और हीरो मोटोकोर्प इस का मुख्य प्रायोजक है. कुल सात टीमों के साथ शुरू हुई यह लीग अब सिर्फ 6 टीमों के साथ आठ सीजन खेल चुकी है. जिसमें त्रिन्बगो नाईट राइडर्स (पहले त्रिनिदाद एंड टोबैगो रेड स्टील) ने सबसे ज्यादा चार बार ख़िताब अपने नाम किया है. इस लीग में अभी तक सिर्फ दो ही हैट्रिक ली गई हैं. पहली 2017 में गुयाना अमेजन वारियर्स के राशिद खान ने जमैका तलावाह के खिलाफ तो दूसरी 2018 में जमैका तलावाह के आंद्रे रसेल ने त्रिन्बगो नाईट राइडर्स के खिलाफ ली थी.

5. बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League)

BPL

2011 में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपना खुद का पर्सनल टी20 लीग शुरू करने के बारे में सोचा और नींव डाली बांग्लादेश प्रीमियर लीग की. फरवरी 2012 में इस टूर्नामेंट का पहला सीजन खेला गया. जिसमें पहले आठ टीमें थीं, लेकिन 2017 से बैरिसल बुल्स के हटने के बाद से सिर्फ 7 टीमें ही बचीं. लीग में ढाका की फ्रेंचाइजी ने सबसे ज्यादा तीन बार (2012, 2013, 2016) खिताब अपने नाम किया है. बीपीएल में शाकिब उल हसन के नाम सबसे ज्यादा 106 विकेट दर्ज हैं. बांग्लादेश प्रीमियर लीग के सात सीजन में सिर्फ 5 बार हैट्रिक ली जा चुकी है. मोहम्मद शमी ने 2012 में, अल-अमिन हुसैन ने 2015 में और 2019 में अलिस इस्लाम, वहाब रियाज और आंद्रे रसेल ने तीन गेंदों पर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है.

कैरेबियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग बिग बैश लीग पाकिस्तान सुपर लीग बांग्लादेश प्रीमियर लीग