पत्रकार पर हमला करने के बाद हसीन जहां ने लगाई ममता बनर्जी से मदद की गुहार, बढ़ सकती हैं शमी की मुश्किलें

Published - 14 Mar 2018, 06:16 AM

खिलाड़ी

पत्नी के संगीन आरोपों में बुरी तरह फंस चुके क्रिकेटर मोहम्मद शमी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन नए विवाद के साथ उनकी कुछ नया खुलासा करती हैं। कोलकाता में पत्रकारों पर हमले करने की आरोप में घिरी शमी की पत्नी हसीन जहां ने शमी की मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से गुहार लगाई है। हालांकि इससे पहले ही शमी की मुश्किलें कोलकाता पुलिस ने बढ़ा दी है। कोलकाता पुलिस ने बीसीसीआई से शमी के अफ्रीका दौरे का पूरा ब्यौरा मांगा हैं।

ममता से लगाई मदद की गुहार

क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी कल ही कोलकाता में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत के दौरान कुछ मीडियाकर्मियों में चिल्लाते हुए हमला बोला था। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मदद की गुहार लगाई है। इस दौरान मीडियाकर्मी से बात करते हुए हसीन जहां के वकील ने बताया कि,

''इस मामले पर हसीन ने मुख्यमंत्री से मदद की मांग की है। महिला मुख्यमंत्री के तौर पर हसीन जहां उनका काफी सम्मान करती है। उनका मानना है कि वो मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी सारी दास्तां बताती तो उन्हें काफी खुशी होती।''

पुलिस से की सुरक्षा की मांग

इसी बीच हसीन जहां ने कहा कि सोशल मीडिया में लगातार शमी से विवाद के बाद धमकियां मिल रही हैं। जिसके बाद वो काफी असुरक्षित महसूस कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने असुरक्षा जताते हुए कोलकाता पुलिस से सुरक्षा की मांग की।

''हसीन जहां के वकील जाकिर हुसैन ने बताया कि,सोशल मीडिया में हसीन को लगातार धमकियां मिल रही है। जिससे वो बाहर जाने में काफी असुरक्षित महसूस कर रही हैं। अब वो कहीं भी जाने से असुरक्षित महसूस कर रही हैं। जिन अकाउंट्स से उन्हें धमकियां मिल रही हैं,हो सकता है कि वो ज्यादातर फर्जी हों। वो लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय गई थी जहां उन्होंने मदद की मांग की है।''

पत्रकारों पर कर चुकी हैं हमले

मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां कोलकाता स्थित सेंट स्टेफन स्कूल के कार्यक्रम में पहुंची थी। हसीन के पहुंचे की खबर पाकर वहां तमाम मीडियाकर्मी भी पहुंच गए। कुछ मीडियाकर्मी ने हसीन जहां से पूरे मामले को लेकर सवाल किए। इस पर भड़कते हुए हसीन जहां ने पत्रकारों से बदसूलकी करते हुए वीडियो कैमरा तोड़ डाला।

शमी पर हसीन के आरोप

गौरतलब है कि क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। शमी के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 घरेलू हिंसा,धारा 307 हत्या की कोशिश,376 बलात्कार,506 आपराधिक धमकी देना,326 चोट पहुंचाना आदि गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा कोलकाता पुलिस में पंजीकृत कर लिया गया है। वहीं शमी का मामला कोलकाता पुलिस ने लाल बाजार स्थित सीबीआई को सौंप दिया है।

Tagged:

मोहम्मद शमी हसीन जहां
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.