वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी का कहर देख सामने आया हसीन जहां का रिएक्शन, बोलीं - "मेरे लिए तो वो..."
Published - 09 Nov 2023, 08:49 AM

Table of Contents
Mohammed Shami - Hasin Jahan: वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाजों की ताबड़तोड़ मार से प्रतिद्वंद्वी टीम के बल्लेबाजों में डर का माहौल है. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की तिकड़ी के सामने दिग्गज बल्लेबाजों को भी संघर्ष करना पड़ा. पहले पांच मैचों में शमी को मौका नहीं मिला, लेकिन हार्दिक चोटिल हो गए और शमी के लिए दरवाजे खुल गए.
इसके बाद शमी ने अपनी पारी से सभी को हैरान कर दिया. शमी ने महज तीन मैचों में 14 विकेट लेकर सनसनी मचा दी. उनके इस प्रदर्शन के बाद क्रिकेट जगत से तारीफें मिल रही हैं. इस बीच उनकी पूर्व पत्नी हसीन जहां ने भी शमी की सफलता पर बयान दिया है,जो चर्चा में आ गया है...
Mohammed Shami की पत्नी ने की खिलाड़ी की तारीफ
हसीन जहां ने आगे कहा- मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर वह अच्छा नहीं खेलेगा तो वह टीम में नहीं होगा. लेकिन अगर वह अच्छा खेलेंगे तो टीम में बने रहेंगे. इसके अलावा उसे अच्छी आमदनी भी होगी. हसीन शाह ने कहा, इससे हमारा भविष्य सुरक्षित होगा . इसके अलावा, मैं टीम इंडिया को शुभकामनाएं दूंगी लेकिन शमी को नहीं,'' हसीन का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे है.
हसीन जहां ने तेज गेंदबाज पर लगाए गंभीर आरोप
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और हसीन जहां (Hasin Jahan) का रिश्ता जगजाहिर है.हसीन ने शमी पर दहेज, मारपीट और दूसरी महिलाओं से संबंध रखने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. वह शमी को सोशल मीडिया पर भी लगातार अपमानजनक पोस्ट करती रहती हैं. इसको लेकर दोनों का मामला सोशल मीडिया पर काफी गरमा चूका है. शमी और हसीन के बीच कानूनी रूप से अबतक तलाक नहीं हुआ है.लेकिन, फिलहाल दोनों अलग रह रहे हैं.
मोहम्मद शमी का विश्व कप प्रदर्शन
गौरतलब हो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को विश्व कप के पहले पांच मैचों के लिए बेंच पर रखा. लेकिन हार्दिक पंड्या पुणे में चोटिल हो गए. इसके बाद मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में जगह मिल गई. उन्होंने तीन मैचों में 14 विकेट लेकर सनसनी मचा दी. शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच, इंग्लैंड के खिलाफ चार और श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट लिये. मोहम्मद शमी विश्व कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फिलहाल वह आईसीसी रैंकिंग में 10वें स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें : भारत वर्ल्ड कप हारे या जीते, हर हाल में संन्यास लेगा ये खिलाड़ी, पहले ही ढूंढ चुका है दूसरी नौकरी
Tagged:
team india World Cup 2023 hasin jahanऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर