हसीन जहां का आरोप, छोटे भाई से शारीरिक संबंध बनाने को कहते थे शमी

Published - 09 Mar 2018, 11:50 AM

खिलाड़ी

टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी की बेगम हसीन जहां एक के बाद एक हैरान करने वाले खुलासे कर रही हैं. अब एक इंग्लिश वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में हसीन ने शमी पर रिश्ते शर्मसार करने का आरोप लगाया है. आरोप ऐसा, जिसे सुन शमी के हर फैन के पैरों तले जमीं खिसक जाये. जहां के अनुसार शमी अपने छोटे भाई (देवर) से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहे थे. इस इंटरव्यू के दौरान जहां ने फिर अपनी बात दोहराते हुए कहा कि शमी एक नंबर का औरतबाज मर्द है, उसे लड़कियों की इज्ज़त बर्बाद करने में मज़ा आता है.

हसीन जहां का कहना है कि मुझे शमी ने अपने घर में तरह-तरह की यातनाएं दी. कभी मुझे उस घर में धक्के मारे तो कभी अपने छोटे भाई के साथ शारीरिक संबंध बनाने को कहा. मुझे उस घर इस हद तक प्रताड़ित किया गया कि मैं तंग आ गयी अपनी ज़िंदगी से. आखिर में जब मुझसे रहा नहीं गया तब मैंने ये सारे काले चिठ्ठे खोले.जहां ने इस दौरान भी बताया कि शमी कितनी लड़कियों के साथ सो चुके हैं.

इससे पहले शुक्रवार को जहां ने शमी और उनके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. जहां ने कोलकाता के जाधवपुर पुलिस स्टेशन में शमी समेत उनके परिवार के 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. शमी के खिलाफ दर्ज FIR में पुलिस ने रेप, प्रताड़ना, हत्या की कोशिश, धमकी और साजिश समेत कई धाराएं लगाई हैं. वहीं FIR में हसीन जहां ने देवर के खिलाफ भी छेड़छाड़ और शोषण का मामला दर्ज किया गया है.

गुरुवार को भी हसीन जहां ने शमी पर मैच फिक्स करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि शमी पाकिस्तानी लड़की और इंग्लैंड के बिजनेसमैन के साथ मिलकर मैच फिक्स करते थे. शमी की वाइफ के मुताबिक, 'शमी ने दुबई में पाकिस्तानी लड़की से पैसे लिए थे, जो उसे यूके में रहने वाले मोहम्मद भाई ने भिजवाए थे. '

हसीन के इन सभी आरोपों को शमी ने सिरे से नकार दिया है. शमी का कहना है कि वो मेंटल हो चुकी है, कुछ भी बोले जा रही है. मैंने खुद कितनी बार फोन पर बात करने की कोशिश की लेकिन वह फोन नहीं उठा रही. उसके पापा के नंबर पर काल किया तब भी उसने बात करने से माना कर दिया. मैच फिक्सिंग वाले सवाल पर शमी ने कहा कि देश से धोखा करने से अच्छा तो मैं मर जाना समझता हूं, मर जाऊंगा लेकिन देश से गद्दारी नहीं करूँगा.

Tagged:

mohmmad shami मोहम्मद शमी match fixing hasin jahan हसीन जहां