"तू कुत्ते की मौत मरेगा", हसीन जहां ने मोहम्मद शमी को सरेआम किया जलील, अतीक अहमद जैसा हाल करने की दी धमकी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"तू कुत्ते की मौत मरेगा", हसीन जहां ने मोहम्मद शमी को सरेआम किया जलील, अतीक अहमद जैसा हाल करने की दी धमकी

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) फिलहाल IPL में व्यस्त हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में शमी गुजरात टायटंस की तरफ से खेलते हैं. IPL 2022 के बाद इस सीजन में भी शमी का प्रदर्शन गुजरात के लिए अच्छा रहा है और वे टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. साथ ही टीम इंडिया के लिए भी शमी का प्रदर्शन अच्छा रहा है. इन सभी अच्छी खबरों के बीच मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)  की पूर्व पत्नि हसीन जहां (Hasin Jahan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट डाली है जो तेज गेंदबाजी को परेशान कर सकती है.

हसीन जहां ने पोस्ट से मचाया हड़कंप

publive-image

हसीन जहां (Hasin Jahan) ने अपने इंस्टाग्राम से डाली लंबी पोस्ट में हाल ही में प्रयागराज में मौत की घाट उतार दिए गए अतीक अहमद का जिक्र करते हुए लिखा है, इंसान का जब अच्छा वक्त आता है तो अच्छा इंसान अच्छे काम में लग जाता है लेकिन अपराधी अपराध और औरतों के चक्कर में लग जाते हैं और खुद को शक्तिशाली समझने लगते हैं. बुरे वक्त को अच्छा इंसान सब्र और सुरक्षा के साथ काट लेता है लेकिन अपराधी का हाल बुरे वक्त में कुत्ते की तरह हो जाता है या कुत्ते की तरह वे मरते हैं. इसलिए औरतों के साथ गलत काम करने वाले अपराधियों को अपराध के पहले सोच लेना चाहिए.

अतीक अहमद के पास सबकुछ था फिर भी..

publive-image

हसीन जहां (Hasin Jahan) ने अपने पोस्ट में लिखा है, अतीक अहमद के पास पैसा, पावर, फैन सपोर्ट सबकुछ था, कुछ काम आया, मौत के घाट उतार दिया गया कुछ काम आया. इसलिए औरतबाज लालची अपराधियों को भी याद रखना चाहिए की पैसे से न्यूज चैनल्स को खरीद कर खुद के गुनाह को छुपाया जा सकता है लेकिन खुद से खुद के करम कैसे खुपाएगा, अल्लाह से कैसे छुपाएगा.

अतीक के बहाने मोहम्मद शमी पर इशारा

publive-image

हसीन जहां के इस पोस्ट पर गौर करें तो अंदाजा लगाना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है कि उनका ये पोस्ट उनके पूर्व पति मोहम्मद शमी के लिए है. क्योंकि जो बातें उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखी हैं वो सबकुछ शमी के लिए वे पहले कह चुकी हैं. हसीन जहां और मोहम्मद शमी ने 2014 में शादी की थी लेकिन 2018 में ये दोनों अलग हो गए थे. तब हसीन जहां ने शमी पर उनके साथ मारपीट करने, दूसरी औरतों के साथ संबंध रखने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे और उन्हें अपराधी बताया था. फिलहाल हसीन जहां अपनी बेटी के साथ अलग रहती हैं और शमी उन्हें गुजारा भत्ता के रुप में प्रति माह 50 हजार रुपया देते हैं.

ये भी पढे़ं- दूर हुई दिल्ली की सारी परेशानी, टीम में अचानक हुई स्टार भारतीय ओपनर की एंट्री, 50 की औसत से बनाता है रन

Mohammed Shami hasin jahan