मोहम्मद शमी की पत्नी ने हार्दिक की फ़ोटो शेयर कर लिखा 'औरतबाज', सोशल मीडिया पर मच गया बवाल

Published - 02 Sep 2022, 07:07 AM

Hasin jahan

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है. दरअसल हसीन जहां और शमी अपने पारिवारिक झगड़े को लेकर फैंस के बीच चर्चा का विषय बना रहता हैं. हसीन जहां अपने पति शमी को जलील करने का मौका मिलने भूखे शेर की तरह उन पर टूट पड़ती हैं. उन्होंने टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हांर्दिक पांड्या की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर इशारों ही इशारों में मोहम्मद शमी पर निशाना साधा है.

Hasin Jahanके कैप्शन ने मचाया बवाल

Hasin Jahan
Hasin Jahan

टीम इंडिया एशिया कप 2022 में शानदार प्रदर्शन कर रही है. भारत ने पाकिस्तान को हांगकांग को हराकर टॉप-4 में जगह बना ली हैं. हालांकि टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर भारतीय फैंल की खुशी में चार चांद लगा दिए.उस मुकाबले में मिली जीत के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस को एक बार फिर जश्न मनाने का मौका मिल गया. इन्हीं जश्न मनाने वालों में एक नाम टीम इंडिया की स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां का भी था. जिन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान के खिलाफ जीत के हीरो रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

"बधाई. एक यादगार जीत, देश को जिताने के लिए हमारे टाइगर्स को बहुत-बहुत धन्यवाद. ये तो होना ही था, देश का रुतबा, देश की गरिमा, ईमानदारों, देशभक्तों से बचती है, ना कि क्रिमिनल औरतबाजों से."

कैप्शन के जरिए हसीन ने किया शमी को टारगेट

Mohammed Shami and his Wife Hasin jahan

हसीन जहां (Hasin Jahan) ने हार्दिक पांड्या की तस्वीर शेयर करते हुए जो कैप्शन लिखा है. उस पढ़ने के बाद साफ तौर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका इशारा अपने पति मोहम्मद शमी की तरफ था. वहीं इस पोस्ट के कैप्शन को देख लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि यहां हसीन सीधे तौर पर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को ही टारगेट कर रही हैं. उनके इस पोस्ट के बाद भारतीय फैंस का फी नाराज दिखाई दिए और फैंस शमी के समर्थन में उतर आए. शमी की देशभक्ती पर सवाल उठाने वाली हसीन जहां को ये दांव उलटा पड़ा और फैंसने हसीन जहां को ही भुरा-भला कहना शुरू कर दिया.

हसीन जहां शमी पर लगा चुकी है घरेलू हिंसा के आरोप

Mohammed Shami and his wife Hasin Jahan

हसीन जहां और मोहम्मद शमी का पारिवारिक विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. हसीन शमी और उनके परिवार वालों के ऊपर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसकी वजह से दोनों के बीच रिश्ते में खटास पैदा हो गई.बता दें कि मोहम्मद शमी से विवाद के चलते हसीन जहां काफी वक्त से अपनी बेटी के साथ अलग रह रही हैं.

इस जोड़े के बीच अनबन की खबरे साल 2018 में मीडिया के सामने आईं जब 2018 में मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां के लगाए गए मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा जैसे आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया था. हसीन जहां ने शमी और उनके भाई के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. वैसे दोनों के बीच अभी तक तलाक नहीं हुआ है.

Tagged:

Asia Cup 2022 hardik pandya ind vs pak 2022 hasin jahan mohammad shami
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर