VIDEO: "ICC उनका साथ दे रही है" भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन से इस पाक खिलाड़ी को हुई जलन, सरेआम लगाया फिक्सिंग का आरोप

Published - 03 Nov 2023, 06:54 AM

Team India

Team India: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 33वें मैच में भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है. 2 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने 302 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की. मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाजों के बाद भारतीय टीम के गेंदबाज भी जबरदस्त फॉर्म में थे. यही कारण है कि 358 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 13.2 ओवर में महज 55 रन पर आउट हो गई. सिर्फ इस मैच में ही नहीं बल्कि पिछले सभी मैचों में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. अब भारतीय गेंदबाजों के इस प्रदर्शन से पाकिस्तान को जलन होने लगी है.

Team India के गेंदबाजों पर आईसीसी से सांठगांठ का आरोप

मालूम हो कि श्रीलंका के खिलाफ मैच में भारतीय टीम (Team India)के गेंदबाजों का प्रदर्शन अविश्वसनीय रहा था. श्रीलंका के कुल 9 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए. इस प्रदर्शन के बाद हर कोई भारतीय गेंदबाजों की तारीफ कर रहा है. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी हसन रजा का मानना है. आईसीसी द्वारा भारतीय गेंदबाजों की मदद की जा रही है. उनका कहना है कि आईसीसी, बीसीसीआई और गेंद मुहैया कराने वाले अंपायर के बीच सांठगांठ है. और भारतीय गेंदबाजों को मदद के लिए कुछ अनोखी गेंदें दी जाती हैं. ताकि अत्यधिक मात्रा में सीम और स्विंग को हटा दें.

हसन राजा ने कहा

Mohammed Shami

पाकिस्तानी समाचार चैनल एबीएन से बात करते हुए हसन राजा ने कहा, "आईसीसी भारतीय टीम (Team India)के गेंदबाजों (Team India)को अलग-अलग गेंदें दे रही है, यही वजह है कि उन्हें दूसरों की तुलना में अधिक सीम और स्विंग मिल रही है हो सकता कि दूसरी पारी में गेंद बदली जाती ," जिस तरह से आईसीसी गेंद दे रही है या थर्ड अंपायर पैनल दे रहा है उसका निरीक्षण करना चाहिए.

हसन रजा यहीं नहीं रुके, उन्होंने अपनी बातचीत की शुरुआत यह आरोप लगाते हुए भी की कि डीआरएस के कुछ फैसले टीम इंडिया के पक्ष में गए हैं या उन्हें बड़ा फायदा हुआ है और यह ऐसी बात है जिसकी जांच होनी चाहिए.

गेंद की जांच होनी चाहिए

कोई तार्किक स्पष्टीकरण या ऐसे उदाहरण दिए बिना, हसन रज़ा अपने काल्पनिक सिद्धांतों और संदिग्ध दावों को जारी रखते हैं. इस पर टीवी एंकर उन्होंने बीच में रोकते हुए कहते हैं कि जिस पिच पर बाकी सभी गेंदबाज साधारण दिखते हैं, वहां भारतीय टीम (Team India)गेंदबाज असाधारण कैसे हो सकते हैं. वह आगे कहते हैं कि अगर पाकिस्तान दोबारा भारत से खेलता है तो कप्तान को गेंदों की जांच उसी तरह करनी चाहिए जैसे टेप-बॉल क्रिकेट में गेंदों की जांच की जाती है.

कई पूर्व क्रिकेटरों ने हास्यास्पद हरकतें की हैं

गौरतलब है कि पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों द्वारा हास्यास्पद और बेबुनियाद दावे करने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई पूर्व खिलाड़ी खबरों में बने रहने के लिए ऐसे बेबुनियाद और बेतुके दावे करते रहते हैं. कुछ पाकिस्तानी फैंस भी सोशल मीडिया पर इसी तरह के बेबुनियाद दावे कर रहे हैं. इन सभी बातों को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि पाकिस्तान टीम इंडिया (Team India)के बेहतरीन प्रदर्शन से जल रहा है.

ये भी पढ़ें : श्रेयस अय्यर ने जड़ा 106 मीटर का SIX, धनश्री-चहल के पास जाकर गिरी गेंद, जमकर वायरल हुआ VIDEO

Tagged:

team india bcci icc
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर