पाकिस्तान के बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ हसन अली (Hasan Ali) अपने विकेट लेने के बाद के सेलिब्रेशन के लिए जाने जाते है. भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी, एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट्स में वो शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते है. अपने दम पर टीम के लिए मैच जीतने वाले हसन अली ने भारतीय लड़की से शादी है. एशिया कप 2022 में अपनी जगह ना बनाने वाले हसन अली (Hasan Ali) की भारतीय महिला से शादी करना काफी चर्चा में रहा था.
शामिया आरजू से किया निकाह
हसन अली (Hasan Ali) उन चुन्निदा पाकिस्तानी खिलाड़ियों में से एक ही जिन्होंने भारतीय लड़की से शादी की है. शोएब मलिक की तरह हसन अली भी भारत के दामाद हैं जिन्होंने शमिया आरजू से निकाह किया था. हसन अली ने 20 अगस्त 2019 को हरियाणा के नूंह जिले की रहने वाली शामिया आरजू से शादी की थी. दोनों परिवारों की मर्ज़ी से ही दुबई में दोनों ने शादी रचाई थी. शामिया आरजू दिखने में बहुत ही खूबसूरत हैं. उनके द्वार शेयर किए फोटोज फैंस बहुत पसंद करते हैं.
इस भारतीय खिलाडी को करती है पसंद
हसन अली (Hasan Ali) की पत्नी शमिया आरजू सोशल मीडिया अपर अपने फैंस से जुडी रहती है. उनकी फ़ोटोज़ विडियो उनके फैंस को काफी पंसद आती है. इंस्टाग्राम पर फैंस के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि विराट कोहली उनके पसंदीदा बल्लेबाज हैं. शामिया आरजू ने कहा कि उन्हें विराट कोहली की बैटिंग देखना पसंद है. बता दें की शामिया आरजू ने एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की है.
कैसे बंधे दोनों शादी के बंधन में
नूंह जिले के चंदैनी गांव की रहने वाली शामिया आरजू के पिता लियाकत अली बीडीपीओ के पद से रिटायर हैं. लियाकत के दादा और पाकिस्तान के पूर्व सांसद और पाकिस्तान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन रहे सरदार तुफैल सगे भाई थे. भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद तुफैल पाकिस्तान चले गए थे जबकि उनके दादा हिंदुस्तान में ही रह गए थे. पूर्व सांसद तुफैल का परिवार पाकिस्तान के कसूर जिला के कच्ची कोठी नईयाकी में रहता है. उनके जरिए ही हसन (Hasan Ali) से शामिया का रिश्ता तय हुआ था.