Hasan Ali: विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल का 18वां एडिशन जारी है। जहां पर दुनियाभर के बड़े-बड़े क्रिकेटर अपने खेल से लीग को और भी रोमांचक बना रहे हैं। हालांकि, पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी को आईपीएल में खेलना अलाउड नहीं है। लेकिन आईपीएल के बीच पाकिस्तान के गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने बेहद अनोखा बयान दे दिया है। उनका कहना है कि लोग पाकिस्तानी क्रिकेट लीग देखने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग को छोड़ सकते हैं। गेंदबाज का ये बयान सुनकर सभी हैरान रह गए हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर इसका खूब मजाक भी बनाया जा रहा है।
PSL की शुरुआत से पहले Hasan Ali ने दे डाला अजब-गजब बयान
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/09/tFhfyEbN6OUhvGQc9xT3.png)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तय कार्यक्रम के मद्देनजर पीएसएल का आयोजन का 11 अप्रैल से होने वाला है। इस दौरान भारत में आईपीएल के 18वें एडिशन का खेल जारी है। आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। लेकिन पीएसएल से पहले पाकिस्तान टीम के गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने अनोखा बयान देकर सुर्खियां चुरा ली हैं। उन्होंने आईपीएल और पीएसएल का कमपैरिजन कर दिया और कहा कि अगर खिलाड़ी अच्छा खेलें, तो लोग आईपीएल को छोड़कर पीएसएल देखेंगे। उन्होंने कहा कि,
"फैंस उसी टूर्नामेंट को देखना पसंद करते हैं जहां अच्छा क्रिकेट देखने को मिलता है। अगर हम पीएसएल में अच्छा खेलेंगे, तो लोग IPL को छोड़कर हमें खेलते हुए देखेंगे।"
हसन अली (Hasan Ali) अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि जब पाकिस्तान टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है, तो उनका असर पीएसएल में देखने को मिलता है। इससे टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की परफॉर्मेस की वजह से लीग की इमेज कम होती है। उन्होंने कहा कि
अगर पाकिस्तान की नेशनल टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी तो उसका सकारात्मक असर PSL पर भी पड़ेगा। टीम के बुरे परफॉरमेंस के कारण लीग की इमेज डाउन हो जाती है।
दोनों लीग के टकराव से व्यूअरशिप पर पड़ेगा फर्क
आईपीएल और पीएसएल दोनों ही लीग में विदेशी खिलाड़ी खेलने आते हैं। अब जब आईपीएल 2025 अपने चरम पर हैं और पीएसएल की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में दोनों ही लीग की व्यूअरशिप पर असर देखने को मिल सकता है। दोनों लीग के एक साथ होने से दोनों बोर्ड को नुकसान उठाना पड़ सकता है। बताते चलें, आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से हुई थी और पीएसएल की शुरुआत 11 अप्रैल से होने वाली है। तो आईपीएल का फाइनल 25 मई को खेला जाएगा, तो पीएसएल का फाइनल 18 मई को होगा।
ये भी पढ़ें- IPL 2025 में जोर जबरदस्ती से इन 5 खिलाड़ियों को खिला रही हैं फ्रेंचाइजियां, सीजन खत्म होते ही कर देंगी रिलीज