Hasan Ali: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है। पाकिस्तान को सीरीज में वापसी के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा। नहीं तो सीरीज हारने के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में भी उनको बड़ा झटका लगेगा। इसी बीच मैच के तीसरे दिन मैदान पर दिलचस्प नजारा देखने को मिला। पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली ने एमसीजी में मौजूद दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। दर्शकों ने हसन के स्टेप्स को भी कॉपी किया। इस डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दर्शकों को नचाते दिखे Hasan Ali
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 53वें ओवर में स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी बल्लेबाजी कर रहे थे, जबकि पाकिस्तान के गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) फील्डिंग बचाने के लिए बाउंड्री के पास खड़े थे। इस मौके पर हसन ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने ना सिर्फ खुद डांस किया बल्कि स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को भी नचाते हुए दिखे। उनका ये डांस वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। ये डांस इसलिए भी चर्चाओं में है क्योंकि हसन अली उस दौरान फैंस का मनोरंजन करते हुए देखे गए जब पाकिस्तान मुश्किल परिस्थिति में फंसी हुई थी।
यहां देखें वीडियो
Get your body moving with Hasan Ali! #AUSvPAK pic.twitter.com/8Y0ltpInXx
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2023
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शेयर किया वीडियो
हसन अली (Hasan Ali) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। कई लोगों ने वीडियो शेयर किया है। साथ ही कुछ लोगों ने वीडियो के नीचे मजेदार कमेंट भी किए हैं। लेकिन कुछ पाकिस्तानी फैंस को अपने खिलाड़ी की ये मजकिया हरकत अच्छी नहीं लगी है। इस वजह से उन्होंने गेंदबाज को ट्रोल कर दिया है।
Hasan Ali का ऐसा रहा मैच में प्रदर्शन
अगर हसन अली (Hasan Ali) के मेलबर्न टेस्ट मैच में प्रदर्शन की बात करे तो पहली पारी में 23.5 ओवर फेंके। उन्होंने 61 देकर दो विकेट भी चटकाने में सफल रहे। दूसरी पारी में अली ने 17 ओवर में 53 रन दिए लेकिन एक विकेट लेने में नाकाम रहे। इसके अलावा मेलबर्न टेस्ट मैच की बात करें तो इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 318 रन बनाए। बदले में पाकिस्तान ने पहली पारी में 265 रन बनाए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 54 रनों की बढ़त मिल गई।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने सभी विकेट के नुकसान पर 262 रन बना लिए हैं। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 316 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने खबर लिखे जाने तक 5 विकेट के नुकसान पर 203 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर रिजवान और सलमान आगा खेल रहे हैं।