Video: काउंटी क्रिकेट में हसन अली ने बरपाया कहर, खतरनाक गेंदबाजी से स्टंप के कर दिए टुकड़े-टुकड़े

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Hasan Ali

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में कमाल की गेंदबाजी की है. पाकिस्तान के तेज गेंजबाज अपनी फास्ट गेंदबाजी के लिए पूरे विश्व में जाने जाते हैं. शोएब अख्तर जैसे खिलाड़ियों ने अपनी स्पीड से गेंदबाजी का लोहा मनवाया है. वहीं अब हसन ने लैंकाशायर की ओर से खेलते हुए ग्लास्टरशायर के खिलाफ घातक गेंदबाजी कर बल्लेबाजों को हैरान-परेशान कर दिया है. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यॉर्कर गेंदबाजी से Hasan Ali ने तोड़ दिया स्टंप

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने अपनी धारदार गेंदबाजी से स्टंप के दो टुकड़े कर दिए हैं. यह मैनचेस्टर के चार दिवसीय मैच के आखिरी दिन देखने को मिला.

हसन अली ने ग्लास्टरशायर की दूसरी पारी के 25वें ओवर में अपनी घातक गेंद से बल्लेबाज जेम्स ब्रेसी को बोल्ड कर दिया. गेंदबाज ने घातक यॉर्कर फेंकी जिससे स्टंप के दो टुकड़े हो गए. जेम्स ब्रेसी को आउट करने के बाद हसन अली की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अब इस वीडियो को फैन्स भी खूब पसंद कर रहे हैं.

खूब सुर्खियों मे रहे Hasan Ali

county cricket county cricket, Hasan Ali

इस मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट लेकर ग्लास्टरशायर के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. उन्होंने अपनी गेंदबाजी के सामने ग्लास्टरशायर के बल्लेबाजों का जमकर इम्तिहान लिया. वहीं हसन अली (Hasan Ali) ने स्टंप तोड़कर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर की याद ताजा कर दी.

इस मैच पर नजर डालें तो, इससे पहले ग्लास्टरशायर (Gloucestershire) की टीम अपनी पहली पारी में केवल 252 रन ही बना पाई थी. दूसरी ओर लैंकाशायर ने अपनी पहली इनिंग में 556/7 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. ग्लास्टरशायर की टीम अभी भी 237 रन पीछे हैं. तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक ग्लास्टरशायर की टीम अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 67 रन बना लिए थे.

hasan ali county cricket 2022 Gloucestershire