Hasan Ali: टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच न्यूयॉर्क में आमना-सामना हुआ. भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को 6 रनों से करारी शिकस्त दी. हार के बाद नसीम रोते हुए मैदान से बाहर गए. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उनके पास जाकर युवा खिलाड़ी हौसला बढ़ाया. दोनों टीमों के खिलाड़ियों में मैदान पर काफी प्रेम देखने को मिलता है.
लेकिन, आतंकवादी नहीं चाहते कि दोनों टीमों के बीच क्रिकेट मैच खेला जाए. जम्मू-कश्मीर के सियासी में आतंकवादियों में वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं की बस पर हमला कर दिया. जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई. जबकि 33 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए. इस बर्बर आतंकी हमने के बाद दुनियाभर के लोगों ने जहां चुप्पी साध रखी है, वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने इसके खिलाफ आवाज उठाई है. लेकिन, इस बाद उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
Hasan Ali ने भारत में हुए आतंक हमले पर दी प्रतिक्रिया
- जम्मू कश्मीर में आतंक हमले की कोई नहीं घटना नहीं है. वहां आतंकवादियों के द्वारा आए दिन बेगुनाह लोगों को अपनी गोली की निशाना बनाते रहते हैं.
- लेकिन इस बार आतंकवादियों ने वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं की बस को निशाना बनाया. उन्होंने अचानक ताबड़तोड़ गोलीबारी करना शुरू कर दी.
- जिसके चलते बस ड्रॉइवर गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर पाए और बस खाई में जा गिरी. जिसमें 9 लोगों मौत हो गई.
- इस बर्बर हमले की पूरी दुनिया में कड़ी निंदा की जा रही है. वहीं पाक खिलाड़ी हसन अली (Hasan Ali) का स्टोरी स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहा है.
- जिसमें उन्होंने आतंकी हमले पर हिंदुओं का सपोर्ट किया है. लेकिन, इसकी वजह से उन्हें पाकिस्तानी आवाम के नफरतों का सामना भी करना पड़ रहा है.
सोशल मीडिया पर जताया दुख
- हसन अली (Hasan Ali) ने मुस्लिम होते हुए भी जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों पर हुए हमले पर हिंदुओं का समर्थन किया.
- जिसके बाद उन्हें कुछ कट्टरपंथियों की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. उन्होंने एक्स पर अपनी सफाई दी और अपनी बात पर अड़िग रहे. उन्होंने लिखा,
''आतंकवाद/हिंसा एक गंभीर मुद्दा है, चाहे वह किसी भी जाति या धर्म के खिलाफ हो, इसलिए मैंने इसे साझा किया था. मैं जहाँ भी और जिस तरह से भी संभव हो शांति का समर्थन करने की कोशिश करता हूँ.''
''मैं निर्दोष लोगों पर हमले की निंदा करता हूं''
- पाक खिलाड़ी हसन अली (Hasan Ali) ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए आगे लिखा,
''मैंने हमेशा गाजा में हुए हमलों की निंदा की है और जहाँ भी निर्दोष लोगों पर हमला किया जा रहा है, वहाँ ऐसा करना जारी रखूँगा. हर इंसान की जान मायने रखती है. अल्लाह ग्वादर में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को जन्नत में सर्वोच्च स्थान दे. आमीन''
Terrorism/Violence are a serious issue be it against any race or religion hence I had shared this. I try to support peace wherever and however I can. I have always condemned the attacks in Gaza and will continue to do so wherever innocent lives are being attacked. Every human…
— Hassan Ali 🇵🇰 (@RealHa55an) June 12, 2024
हसन के खिलाफ इस तरह से पाक आवाम ने खोला मोर्चा
تیری مجبوری تھی انسٹا پہ پوسٹ کرنا ۔
نا کرتا تو زنانی ڈنڈا دیتی توڑ تک۔— Umar lalamusa Wala🇵🇰🇵🇰🇵🇰 (@UmarUmarsadiq92) June 12, 2024
— Esha Srivastav🇮🇳🚩 (@EshaSanju15) June 12, 2024
Pakistanis are so intolerant that you have to come here and clarify. They are giving you dth thr€ats for just that one story. Stay strong, Hasan Ali. Leave Pak as soon as possible. pic.twitter.com/y7RXeMtUGH
— Sir BoiesX (@BoiesX45) June 12, 2024
Stay strong, Hassan Ali! Ignore the hate. You have support from us Indians. pic.twitter.com/51zHknhbdi
— Sagar Lohatkar (@sagarlohatkar) June 12, 2024
Haramzade did you utter a single word about Kashmiris ?
— سالار کشمیری (@Salar_Kashmiri_) June 12, 2024
@TheRealPCB should take strict action against hasan ali
— Field marshal schizo (@Dash_Vash_Bash_) June 12, 2024
Kabhi Kashmir k liye bhi kuch bol deta mulla
— cchandramouli_ (@cchandramouli_) June 13, 2024
Don't try to be a baghal bacha. Focus on what you are expected to be as a good player at the ground.
— Jamal Nasir (@Nasirjamal594) June 12, 2024
यह भी पढ़ें: जिस पर था सबसे ज्यादा भरोसा वही दे रहा है धोखा, T20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा के गले की हड्डी बना ये खिलाड़ी