"इसे गोली मार दो..", मां वैष्णो देवी के भक्तों पर हुए आतंकी हमले पर हसन अली ने उठाई आवाज, तो पाकिस्तानियों को लगी मिर्ची

author-image
Rubin Ahmad
New Update
hasan ali condemned the terrorist attack in jammu and kashmir then pakistani fans troll him
  • जम्मू कश्मीर में आतंक हमले की कोई नहीं घटना नहीं है. वहां आतंकवादियों के द्वारा आए दिन बेगुनाह लोगों को अपनी गोली की निशाना बनाते रहते हैं.
  • लेकिन इस बार आतंकवादियों ने वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं की बस को निशाना बनाया. उन्होंने अचानक ताबड़तोड़ गोलीबारी करना शुरू कर दी.
  • जिसके चलते बस ड्रॉइवर गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर पाए और बस खाई में जा गिरी. जिसमें 9 लोगों मौत हो गई.
  • इस बर्बर हमले की पूरी दुनिया में कड़ी निंदा की जा रही है. वहीं पाक खिलाड़ी हसन अली (Hasan Ali) का स्टोरी स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहा है.
  • जिसमें उन्होंने आतंकी हमले पर हिंदुओं का सपोर्ट किया है. लेकिन, इसकी वजह से उन्हें पाकिस्तानी आवाम के नफरतों का सामना भी करना पड़ रहा है.

सोशल मीडिया पर जताया दुख

  • हसन अली (Hasan Ali) ने मुस्लिम होते हुए भी जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों पर हुए हमले पर हिंदुओं का समर्थन किया.
  • जिसके बाद उन्हें कुछ कट्टरपंथियों की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. उन्होंने एक्स पर अपनी सफाई दी और अपनी बात पर अड़िग रहे. उन्होंने लिखा,

''आतंकवाद/हिंसा एक गंभीर मुद्दा है, चाहे वह किसी भी जाति या धर्म के खिलाफ हो, इसलिए मैंने इसे साझा किया था. मैं जहाँ भी और जिस तरह से भी संभव हो शांति का समर्थन करने की कोशिश करता हूँ.''

''मैं निर्दोष लोगों पर हमले की निंदा करता हूं''

  • पाक खिलाड़ी हसन अली (Hasan Ali) ने  ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए आगे लिखा,

''मैंने हमेशा गाजा में हुए हमलों की निंदा की है और जहाँ भी निर्दोष लोगों पर हमला किया जा रहा है, वहाँ ऐसा करना जारी रखूँगा. हर इंसान की जान मायने रखती है. अल्लाह ग्वादर में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को जन्नत में सर्वोच्च स्थान दे. आमीन''

हसन के खिलाफ इस तरह से पाक आवाम ने खोला मोर्चा

यह भी पढ़ें: जिस पर था सबसे ज्यादा भरोसा वही दे रहा है धोखा, T20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा के गले की हड्डी बना ये खिलाड़ी

hasan ali IND vs PAK 2024 J-K Reasi bus attack