BAN vs PAK 2021: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच चल रहे टी20 सीरीज के पहले मुकाबलें में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) को विकेट लेने के बाद जश्न मनाना महंगा पड़ गया.पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) को शनिवार को आईसीसी (ICC) ने आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई. दायें हाथ के इस तेज गेंदबाज को आईसीसी आचार संहिता के आर्टिकल 2.5 का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जो गलत भाषा या इशारों का प्रयोग करने से संबंधित है।
पहले टी20 मुकाबलें के दौरान घटी थी ये घटना
Hasan Ali has been slapped with one demerit point for his send off to Nurul Hasan.pic.twitter.com/EpTjRx7WtZ
— Israr Ahmed Hashmi (@IamIsrarHashmi) November 20, 2021
दरअसल, यह मामला पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच का है. पाकिस्तान की तरफ से 17वां ओवर कर रहे हसन अली (Hasan Ali) ने बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन (Nurul Hasan) का विकेट लिया और उन्हें अजीब ढंग से पवेलियन की तरफ जाने को कहा, जिसे आईसीसी ने अनुशासनहीनता के दायरे में समझा है. इसलिए उनको लेवल 1 का दोषी पाया गया और उन्हें 1 डीमेरिट पॉइंट सौंपा गया है. 24 महीनों के लिए है हसन अली की यह पहली बड़ी गलती है. यदि आगे भी इसी तरह का व्यवहार रहा तो उनपर बड़ी कार्यवाई की जा सकती है.
इसके अलावा हसन का एक डिमेरिट प्वॉइंट भी काटा गया। आईसीसी ने कहा, ''अगर उन्होंने अगले 24 महीनों में फिर ऐसा किया तो उनको सजा मिलनी तय है
बांग्लादेश के खिलाड़ियों पर भी लगा जुर्माना
हसन अली (Hasan Ali) के अलावा बांग्लादेश टीम पर भी 20% का जुर्माना लगाया गया है. हालाँकि बांग्लादेश टीम पर यह जुर्माना स्लो ओवर रेट के मामले को लेकर लगाया गया है. हसन और बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह (Mahumudullah) ने अपने-अपने अपराधों को मान लिया और आईसीसी के मैच रेफरी नेयामूर राशिद द्वारा प्रस्तावित प्रतिबंधों को स्वीकार कर लिया. दोनों खिलाड़ियों के अपराध स्वीकार करने के बाद ऑफिशियल सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी.
पहले दोनों मुकाबलें में जीती पाकिस्तान
टी20 वर्ल्डकप 2021 में शानदार प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान ने अपने फॉर्म को जारी रखते हुए बांग्लादेश के साथ चल टी20 सीरीज के पहले दोनों मुकाबलें में जीत हासिल की. पहले मुकाबलें में जहाँ पाकिस्तान ने एक रोमांचक मैच में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद, शादाब खान (Shadab Khan) और मोहम्मद नवाज (Mohammad Navaz) की आखिरी के ओवरों में खेली गयी ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत मैच को 4 विच्च्केट से जीत लिया. तो वहीं दुसरे मुकाबलें में पाकिस्तान एक बार फिर अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदशन के बूते मैच को आसानी से 8 विकेट से जीत लिया.