'मेरे नेचर में हार मानना नहीं, मैं एक फाइटर हूं', एशिया कप में जगह न मिलने पर छलका हसन अली का दर्द

Published - 21 Aug 2022, 10:33 AM

Hasan Ali

एशिया कप 2022 की उलटी गिनती शुरू हो गई है. इस टूर्नामेंट का आगाज 27 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. जिसमें भारत पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा. पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है. जिसमें तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) का नाम शमिल नहीं किया गया है. जिस वज़ह से वह थोड़े निराश हैं. लेकिन परेशान बिल्कुल नहीं हैं. हसन अली ने दिए एक इंटरव्यू में अपनी वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Hasan Ali ने नहीं छोड़ी वापसी की उम्मीद

Mohammad Hafeez on Hasan Ali
Hasan Ali

एक अच्छा खिलाड़ी वही होता है जो चयन होने पर निराश न हो और निरंतर अपने खेल पर मेहनत करता रहे. ऐसा ही कुछ जज्बा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) की बातों से झलका है. क्योंकि इस खिलाड़ी को एशिया कप की टीम में नहीं शामिल किया गया है. हालांकि बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी है. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें हसन अली ने अपनी बात रखते हुए कहा,

"फॉर्म आती जाती रहती है, सिर्फ एक दो मैच की जरुरत होती है. मैं भी उन्हीं मैचों का इंतजार कर रहा हूं. जैसे ही वो मुझे मिलेंगे मेरा प्रदर्शन अच्छा होगा. मैं अपने प्रदर्शन से निराश हूं. लेकिन अप एंड डाउन आते रहते हैं.ये लाइफ का हिस्सा है। मैं एनएचपीसी में हूं और अपनी पुरानी वीडियो देख रहा हूं. मैं देख रहा हूं क्या चीज बेहतर हो सकती है. मैं कोशिश कर रहा हूं अपनी लय प्राप्त करूं और टीम में वापसी करूं."

'मेरे नेचर में हार मानना नहीं है'

Hasan Ali
Hasan Ali

हसन अली (Hasan Ali) का मानना है कि वह जल्द ही अपनी खोई हुई फॉर्म को हासिल कर लेंगे और पाकिस्तान की नेशनल टीम में मजबूत वापसी करेंगे. क्योंकि उनके नेचर में हार मानना नहीं है. वह एक फाइटर हैं और जल्द ही टीम में वापसी करेंगे. वहीं हसल अली ने यूट्यूब चैनल पर अपने प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

"डोमेस्टिक क्रिकेट जरूरी है. मुझे वहां प्रदर्शन करना होगा. मेरे पास मौका है, मैं नेशनल टी-20 में प्रदर्शन करके सेलेक्शन कमेटी, टीम मैनेजमेंट, और कप्तान का भरोसा जीत सकता हूं."

Tagged:

IND vs PAK Asia Cup 2022 hasan ali Hasan Ali latest news
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर