KL Rahul , team india  

KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल गुरुवार को अचानक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए। राहुल के नाम से एक इंस्टाग्राम स्टोरी वायरल हुई। इस स्टोरी में राहुल ने अपने संन्यास की घोषणा की है। इस वायरल इंस्टा स्टोरी के बाद तो फैंस के पैरों तले जमीन खिसक गई। लगातार लोकेश राहुल के रिटायरमेंट की खबर चर्चाओं में बनी हुई और अब इस पर बड़ा खुलासा हुआ है।

KL Rahul ने अचानक लिया संन्यास?

  • दरअसल, एक यूजर ने कयास लगाए कि केएल राहुल (KL Rahul) ने इसलिए संन्यास लिया क्योंकि उनका बल्ला नहीं बिका।
  • आपको बता दें कि राहुल और उनकी पत्नी अथिया ने क्रिकेटरों के सामान की नीलामी की थी, जिसे अनाथ बच्चों के लिए पैसों जुटाए जा सके
  • जिसमें किसी ने राहुल का बल्ला नहीं खरीदा। इस मामले को लेकर एक फैन ने कहा कि यही वजह है कि राहुल ने संन्यास की घोषणा की है।

रिटायरमेंट की खबर फर्जी

  • आपको बता दें कि केएल राहुल (KL Rahul) की रिटायरमेंट वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनके पास घोषणा करने के लिए कुछ नया है।
  • इसके बाद अचानक उनके यूजरनेम की एक और स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें बताया गया कि राहुल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
  • इस खबर को सुनकर हर कोई हैरान रह गया। हालांकि, राहुल के रिटायरमेंट की बात में कोई सच्चाई नहीं है। यह खबर सिर्फ फर्जी है।

केएल राहुल समेत कई खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी खेलते नजर आएंगे

  • गौरतलब है कि केएल राहुल (KL Rahul) अगले महीने दलीप ट्रॉफी में खेलते नजर आने वाले हैं।
  • वह भारत की ए टीम में खेलते नजर आएंगे। सिर्फ वह ही नहीं, कई अन्य भारतीय खिलाड़ी इस घरेलू प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में खेलते नजर आने वाले हैं।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि अगले महीने टीम इंडिया को सिर्फ टेस्ट मैच खेलने हैं। जिसके नतीजों का असर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन की पॉइंट टेबल पर पड़ेगा।
  • ऐसे में टीम इंडिया किसी भी कीमत पर यह मैच जीतना चाहेगी, इसके लिए बीसीसीआई ने सभी भारतीय खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें: दिलीप ट्रॉफी में उतरने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं शुभमन गिल, बैटिंग प्रैक्टिस का VIDEO वायरल