Ajit Agarkar: पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा ने कुछ महीने पहले बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे के बाद लंबे समय से ये पद खाली चल रहा था. लेकिन बीसीसीआई ने 4 जून को नए चीफ सिल्केटर का ऐलान कर दिया है. पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को बीसीसीआई ने चीफ सिलेक्टर के लिए नियुक्त कर लिया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक सवाल चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल सोशल माडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई ने नियम का उल्लंघन कर अजीत अगरकर को मुख्य चयनकर्ता बनाया गया है?. ऐसे में क्या है पूरे मामले की सच्चाई आईए जानते हैं इस लेख में.
क्या है पूरी सच्चाई ?
गौरतलब है कि बीसीसीआई की सिलेक्शन कमिटी पांच अलग अलग ज़ोन से होती है. सुब्रतो बनर्जी सेंट्रल ज़ोन का प्रतिनिधितव कर रहे थे, एस शरत साउथ ज़ोन, एसएस दास इस्ट ज़ोन और सलिल अंकोला वेस्ट ज़ोन, का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. वहीं अजीत अगरकर के मुख्य चयनकर्ता बनने से पहले चेतन शर्मा नॉर्थ ज़ोन का प्रतिनिध्तव कर रहे थे. उनके इस्तीफे के बाद कोई भी नॉर्थ ज़ोन का प्रतिनिध्व नहीं कर रहा था.
अजीत अगरकर (Ajit Agarkar)और सलिल अंकोला दोनों वेस्ट ज़ोन से आते हैं, फिलहाल नॉर्थ जॉन से कोई भी सिलेक्शन कमिटी में नहीं है. जिसको लेकर ये सवाल खड़ा किया जा रहा है कि क्या बीसीसीआई ने नियम का उलंघन कर अजीत अगरकर को चीफ सिलेकटर्स बनाया है?
क्या कहते हैं नियम?
गौरतलब है कि नॉर्थ ज़ोन से कोई भी बड़े चेहरे ने चीफ सिलेक्टर्स के लिए आवेदन नहीं भरा था. ऐसे में बीसीसीआई के पास कोई विकल्प नहीं बच रहा था. इसलिए बीसीसीआई ने कुछ अलग फैसला किया और अंत में उन्हें वेस्ट ज़ोन से अजीत अगरकर को चीफ सिलेक्टर चुनना पड़ा. इस पड़ताल के बाद ये साबित हो गया कि बीसीसीआई ने चीफ सिलेक्टर चुनने के लिए कोई भी नियम नहीं तोड़ा है.
कैसा रहा है अजीत अगरकर का करियर
अजीत अगरकर की बात करे तो उन्होंने भारत के लिए 26 टेस्ट मैच में 58 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा 191 वनडे मैच में उन्होंने 288 विकेट को अपने नाम किया है. इसके अलावा 4 टी-20 मैच में उन्होंने 3 विकेट को अपने नाम किए हैं.
यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट कोहली के अंदर आई सूर्यकुमार यादव की आत्मा, अश्विन के खिलाफ लेट-लेटकर लगाए चौके-छक्के