(Vijay Hazare Trophy 2023) के फाइनल में हरियाणा की टीम ने राजस्थान (Haryana vs Rajasthan )को हरा दिया। राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मैच में हरियाणा की टीम ने 30 रनों से जीत दर्ज की। इस तरह हरियाणा की टीम पहली ये खिताब जीतने में कामियाब रही। इस मैच में हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 287-5 रन बनाए। इस स्कोर का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 257 रन पर ही ढेर हो गई। वहीं 30 रन से बाजी मार पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2023 final) के फाइनल पर हरियाणा ने कब्जा किया। कैसा रहा इस मुकाबले का पूरा हाल, आइये जानते हैं।
Vijay Hazare Trophy 2023 final में हरियाणा ने रचा इतिहास, अंकित कुमार ने दिलाया खिताब
विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के फाइनल (Vijay Hazare Trophy 2023 final) में बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा (Haryana vs Rajasthan )की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ओवर में युवराज सिंह 1 रन बनाकर लौटे। इसके बाद हिमांशु राणा 20 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे विकेट के लिए हरियाणा के अंकित कुमार और अशोक मेनारिया ने टीम की पारी को बचाया। टीम को संकट से निकालने के लिए एक अच्छी साझेदारी। राजस्थान की टीम को तीसरे विकेट के लिए 35वें ओवर का इंतजार करना पड़ा।
अनिकेत चौधरी ने राजस्थान की टीम को एक और सफलता दिलाकर मैच में वापसी कराई। अंकित कुमार 88 रन बनाकर बोल्ड हुए। उनके बाद अशोक मेनारिया भी 70 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई। रोहित शर्मा ने 20 रन, निशांत सिंधु ने 29 रन, राहुल तेवतिया ने 24 रन और अंत में सुमित कुमार ने नाबाद 28 रनों की आक्रामक छोटी पारी खेलकर टीम का स्कोर 280 से ऊपर पहुंचाया। राजस्थान टीम की ओर से अनिकेत चौधरी ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। अराफात खान ने 2 और राहुल चाहर ने 1 विकेट लिया।
राजस्थान के लिए अभिजीत तोमर ने लगाया शतक
खिताबी मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत (Haryana vs Rajasthan )खराब रही और ओपनर राम चौहान सुमित कुमार की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद भी सुमित ने दो बड़े विकेट लेकर राजस्थान की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। महिपाल लोमरोर 1 रन, कप्तान दीपक हुडा को भी सुमित ने आउट किया। राजस्थान की टीम ने 12 रन पर तीन विकेट गंवा दिये। करन लांबा और अभिजीत तोमर पारी से उबरते दिख रहे थे, तभी राहिल तेवतिया ने लांबा को बोल्ड कर चौथा झटका दिया।
इसके बाद अभिजीत ने कुणाल सिंह राठौड़ के साथ पांचवें विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की। इस दौरान अभिजीत ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 129 गेंदों पर 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 106 रन बनाए। अभिजीत और कुणाल को देख लगा था कि दोनों राजस्थान को मैच जीतकर विजय हजारे ट्रॉफी 2023 (Vijay Hazare Trophy 2023 final )जीता देंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
हर्षल पटेल ने तोड़ी साझेदारी
अभिजीत और कुणाल की इस साझेदारी को हर्षल पटेल ने तोड़ा। पहले उन्होंने अभिजीत को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद कुणाल सिंह को हर्षल ने पवेलियन भेजा। वह 65 गेंदों में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 79 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कोई साझेदारी देखने को नहीं मिली। इसके साथ ही हरियाणा का विजय हजारे ट्रॉफी 2023 फाइनल (Vijay Hazare Trophy 2023 final )पर कब्जा हो गया। हरियाणा (Haryana vs Rajasthan) के लिए सुमित कुमार और हर्षल पटेल ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट लिए जबकि राहुल तेवतिया और अंशुल कंबोज ने दो-दो विकेट लिए।
ये भी पढ़ें: हर दिन करोड़ों की कमाई, घर के बाहर गाड़ियों की कतार, हार्दिक पंड्या की टोटल नेटवर्थ उड़ा देगी आपके होश