6,6,4,4,4,6,6... रोहित शर्मा ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले रणजी में काटा बवाल, सिर्फ इतनी गेंदों में फिफ्टी जड़कर गेंदबाजों का किया बुरा हाल

author-image
Nishant Kumar
New Update
6,6,4,4,4,6,6... Rohit sharma ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले रणजी में काटा बवाल, सिर्फ इतनी गेंदों में फिफ्टी जड़कर गेंदबाजों का किया बुरा हाल

Rohit Sharma: टीम इंडिया घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम का ऐलान कर दिया है. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से खेला जाएगा. इस मैच से पहले रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपने तूफानी फॉर्म का नमूना दिखाया है. उन्होंने रणजी में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है. उन्होंने वनडे स्टाइल में टेस्ट में विध्वंसक पारी खेली और तूफानी अर्धशतक लगाया. आइए आपको रोहित की पारी के बारे में विस्तार से बताते हैं.

Rohit Sharma ने खेली तूफानी नाबाद पारी

publive-image

दरअसल, रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ए में मणिपुर और हरियाणा के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में मणिपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हालाँकि उनका ये फैसला गलत साबित हुआ. हरियाणा ने पहली पारी में 500 का आंकड़ा छू लिया है. 500 रन बनाने वाले हैं हिमांशु राणा और निशांत सिंधु का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा. निशांत ने शतक लगाया जबकि हिमांशु नाबाद दोहरा शतक बनाकर खेल रहे हैं. लेकिन इन दोनों से ज्यादा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पारी ने सुर्खियां बटोरीं.

रोहित ने 59 रनों की नाबाद पारी खेली

Rohit Sharma
आपको बता दें कि हम यहां जिस रोहित की बात कर रहे हैं वह टीम इंडिया के कप्तान रोहित नहीं बल्कि हरियाणा के विकेटकीपर बल्लेबाज रोहित प्रमोद शर्मा (Rohit Sharma) हैं. रोहित ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तूफानी खेल दिखाया. इस मैच में उन्होंने वनडे की तरह खेलते हुए टेस्ट में अर्धशतक जड़ा है. रोहित ने 81 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 72 गेंदों का सामना करते हुए 59 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 15 चोक मारे हैं. इन आंकड़ों से खिलाड़ी की तूफानी पारी का अंदाजा लगाया जा सकता है.

हरियाणा ने 508 रन पर पारी की घोषित

आपको बता दें कि पहली पारी में हिमांशु राणा, निशांत संधू और रोहित शर्मा की बदौलत हरियाणा की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 508 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इसके अलावा अगर रोहित प्रमोद शर्मा (Rohit Sharma) के घरेलू करियर की बात करें तो उन्होंने हरियाणा के लिए 36 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इन 36 मैचों की 59 पारियों में विकेटकीपर खिलाड़ी ने 1 शतक और 11 अर्धशतक के साथ 1472 रन बनाए हैं

ये भी पढ़ें: 5 विदेशी खिलाड़ी जो हिन्दू भगवान में रखते हैं आस्था, 2 पाकिस्तानी क्रिकेटर भी लिस्ट में शामिल

team india Rohit Sharma Ranji trophy 2024